Aadar Pranaam Maa | Best Love Shayari In Hindi | New Love Shayari In Hindi | Vinamra Avinanda Kavita Marathi | Vinamra Avinanda Photo |
Jayanti Nimit Vinamra Avinanda Sandesh Marathi | Latest Shayari In Hindi | Sad Shayari In Hindi | Shayri For Love In Hindi | Vinamra Avinanda Text Png |
Jeevansathi Shayari | Saccha Jivan Sathi Shayari | Share Chat Shayari | Shayari Facebook | Shero Shayari |
ज़िन्दगी तब बहतर होती है जब हम खुश होते हैं,
लेकिन ज़िन्दगी तब बहतरीन होती है, जब हमारी वजह से कोई खुश होता है||
वक्त बहुत कम है साथ बिताने में,
इसे न गवांना कभी रूठने मनाने में,
रिश्ता तो हमने बांध ही लिया है आप से,
बस थोड़ा सा साथ दे देना इसे निभाने में||
मुझको नहीं जरूरत किसी कलम की,
तेरी तारीफ बयां करने के लिए,
तेरी अदाएं, तेरे ये नाज़नीन से अंदाज़,
अपनी अदा आप रखते हैं||
कभी ज़िद में ही तेरे हो गए,
तो कभी दिल ने तुझको गवा दिया,
कश्मकश में है सनम की तूने याद रखा या भुला दिया||
महक सी जाती हो रातों में,
जब तूम ख़्वाब बनकर समाती हो,
यादों की तस्वीर दिल में उतर जाती हैं,
जब तुम रूबरू सामने आती हो||
आपकी याद में दीवाने से फिरते हैं,
तन्हाई में अक्सर आपको तलाश करते हैं,
जिंदगी वीरान सी है आपके जाने के बाद,
आज भी हम तुमसे प्यार करते हैं||
दिल को ऐसा दर्द मिला जिसकी दवा नहीं,
फिर भी खुश हूँ मुझे उस से कोई शिकवा नहीं,
और कितने अश्क बहाऊँ अब उस के लिए,
जिसको खुदा ने मेरी किस्मत में लिखा ही नहीं||
जिसके लफ़्जों में हमे अपना अक़्स मिलता है,
क़िस्मत से ऐसा कोई शख़्स मिलता है||
आसमान छूने की कोशीश कर ज़मीन को न ढूंढना,
ज़िन्दगी जीने की कोशिश कर खुशियों को न ढूंढना,
ए मेरे दोस्त ज़िन्दगी में हर पल मुस्कुरा कर जियो,
ज़िन्दगी जीने के लिए किसी वजह को न ढूंढना||
हया के परदे में वो इज़हारे -ऐ -इश्क़ नहीं करता,
जब चाहते है उसे हाल-ऐ-दिल सुनाना,
आ जाता है हमारे बीच हया का पर्दा,
इसलिए वो इक़रार-ऐ-इश्क़ नहीं करते||