Best Romantic Shayari | Love Romantic Shayari In Hindi | Mohabbat Shayari | Romantic Love Shayari | Sad Love Shayari In Hindi |
Hindi Kavitayen | Hindi Shayari | Life Shayari Hindi | Shayari Dard Bhari | Shayari Hindi |
Dard Shayari | Hindi Mein Shayari | Hindi Poems | Life Shayari Hindi | Shayari Hindi |
मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,
एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्तों की कमी हर पल रहती है,
तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती||
जो नजर से गुजर जाया करते हैं;
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं;
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं||
समय बदला और बदली कहानी हैं,
संग मेरे हसीं पलों की यादें पुरानी हैं,
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,
मेरे पास उनकी बस यही निशानी हैं||
जब वादा किया है तो निभाएंगे,
सूरज किरण बन कर छत पर आएंगे,
हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे||
इन हसीनो के लंबे घने जो बाल होते हैं,
ये मर्दों को फंसाने के जाल होते हैं,
न जाने कितनो का खून पिया होगा इन हसीनो ने,
तभी तो इनके होटों के रंग लाल होते हैं||
हर मुलाकात को याद हम करते हैं,
कभी चाहत कभी जुदाई कि आह भरते हैं,
यूँ तो रोज तुमसे सपनो में बात करते हैं पर,
फिर से अगली मुलाकात का इंतज़ार करते हैं||
कौन कहता है कि दिल सिर्फ सीने में होता है,
तुझको लिखूँ तो मेरी उंगलियाँ भी धड़कती है||
कोई कुछ भी ना कहे तो पता क्या हैं,
इस बेचैन ख़ामोशी की वजह क्या हैं,
उन्हें जा के कोई कहे हम ले लेंगे ज़हर भी,
वो सिर्फ़ ये तो बता दे मेरी खता क्या हैं||
तेरा हुस्न एक जवाब,
मेरा इश्क एक सवाल ही सही,
तेरे मिलने कि ख़ुशी नही,
तुझसे दूरी का मलाल ही सही,
तू न जान हाल इस दिल का,कोई बात नहीं,
तू नही जिंदगी मे तो तेरा ख़याल ही सही||
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयां करे हम आपको ऐ हल-ए-दिल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते||