Dosti Ki Shayari | Hindi Shayari | Punjabi Shayari | Rahat Indori Ki Shayari | Video Pe Shayari |
Best Shayari Hindi Mein Love | Bindass Hindi Shayari | Love Hindi Shayari | Love Shayari In Hindi | Shayari Shero Shayari |
Dosti Ke Liye Shayari | Marathi Shayari | Mohabbat Shayari | Pyar Bhari Shayari | Shayari Dard |
कभी एक लम्हा ऐसा भी आता हैं,
जिसमे बीता हुआ कल नज़र आता हैं,
बस यादें रह जाती है याद करने के लिए,
और वक्त सब कुछ लेके गुज़र जाता हैं||
तू मिला नही है हमसे पर पास भी है,
हमे तेरी कमी का अहसास भी है,
दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,
पर तू कमीना भी है और खास भी है||
दिल भी वही है धड़कन भी वही हैं,
बस सुनने वाले की नीयत बदल गई है||
धीरे धीरे उम्र कट जाती है,
जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है,
कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है,
कभी यादों के सहारे ज़िन्दगी कट जाती है||
हर घडी तेरा दीदार किया करते हैं,
हर ख्वाब में तुझसे इज़हार किया करते हैं,
दीवाने हैं तेरे हम यह इक़रार करते हैं,
जो हर वक़्त तुझसे मिलने की दुआ किया करते हैं||
तुम पूछ लेना सुबह से,
न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से||
कुछ दूर मेरे साथ चलो हम सारी कहानी कह देंगे,
समझो न तुम जिसे आँखों से,
वो बात मुँह जुबानी कह देंगे,
आई लव यू माय लव||
कभी पहलु में आओ तो बताएँगे तुम्हे,
हाले दिल अपना तमाम सुनायेंगे तुम्हे,
काटी हैं कैसे हमने तन्हाई की राते,
हर उस रात की तड़प दिखायेंगे तुम्हे||
उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते है,
इस तरह जुदाई का गम उठा लेते है,
किसी तरह ज़िक्र हो जाए उनका,
तो हंस कर भीगी पलके झुका लेते है||
कभी एक लम्हा ऐसा भी आता हैं,
जिसमे बीता हुआ कल नज़र आता हैं,
बस यादें रह जाती है याद करने के लिए,
और वक्त सब कुछ लेके गुज़र जाता हैं||