Best Shayari | Hindi Love Shayari | Shayari Hindi Love | Shayari Hindi Mein Love | Shayari Sad Hindi |
Hindi Mein Shayari | Hindi Poems | Hindi Shayari | Shayari Dard Bhari | Shayari Hindi |
Romantic Shayari | Romantic Shayari In Hindi | Romantic Shayari Love | Shayari Batao | Shayari Sad |
ये क्या है जो आँखों से रिश्ता है,
कुछ है बेहतर जो यूँही दुखता है,
कह सकता है पर कहता भी नहीं,
कुछ है घायल जो सिसकता है||
बहुत सुकून मिलता है,
जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है||
कब उनकी आँखों से इज़हार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुज़र रही है रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतज़ार होगा||
बागों के सारे फूल गिर जातें है,
जब तू आती है,
अंधी है क्या देख कर चला कर,
गमलो से क्यों टकराती है||
फिर नही बसते वो दिल जो एक बार उजड़ जाते हैं,
कब्रे जितनी भी सजा लो पर जिन्दा कोई नही होता||
इस बे-फरेब प्यार के रस्ते में चन्द रोज,
अगर हम तुम्हारे साथ रहे भी तो क्या रहे,
कुछ ऐसे मोड़ आये मोहब्बत की राह में,
हम बदनसीब मिलके भी तुमसे जुदा रहे||
तू ही बता ए दिल कि तुझे समझाऊं कैसे,
जिसे चाहता है तू उसे नज़दीक लाऊँ कैसे,
यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा,
मगर उस एहसास को ये एहसास दिलाऊं कैसे||
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफ़ताब की तरह,
ग़म में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,
अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह||
कभी पहलु में आओ तो बताएँगे तुम्हे,
हाले दिल अपना तमाम सुनायेंगे तुम्हे,
काटी हैं कैसे हमने तन्हाई की राते,
हर उस रात की तड़प दिखायेंगे तुम्हे||
तुम बनके यार ऐसे आए ज़िंदगी में,
के हम ये ज़माना ही भूल गये,
तुम्हे याद आए ना आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हे भूलाना ही भूल गये||