2 Line Shayari | 2 Line Shayari In Hindi | Sad Shayari 2 Line Hindi | Sad Shayri | Shayari For Girlfriend In Hindi |
Dard Bhari Hindi Shayari | Hindi Love Shayari | Hindi Shayari | Sad Shayari Hindi | Some Shayari |
Love Shayari Photo | Pyar Bhari Shero Shayari | Pyar Ka Dard Shayari | Pyar Shayari Photo | Shero Shayari Shero Shayari |
क़िस्मत मे है जो लिखा,
वो आखिर होकर रहता,
हैं चाँद लकीरें उलझी सी,
हाथों में रखा ही क्या||
हर गम ने हर सितम ने नया हौसला दिया,
मुझको मिटाने वालो ने मुझको बना दिया||
ऐ मुकद्दर के सिकन्दर मुझ पर एक एहसान करना,
मेरे दोस्त के मुकद्दर में सिर्फ मुस्कान लिखना,
दर्द की परछाई भी उस पर न पड़े,
चाहे तो उसके मुकद्दर में मेरी जान लिखना||
गीले कागज़ की तरह है ज़िन्दगी अपनी,
कोई लिखता भी नहीं और कोई जलाता भी नहीं,
तन्हाई में इस कदर रहती हूँ आजकल,
कोई सताता भी नहीं और कोई मनाता भी नहीं||
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी||
भुला कर तुझको मै संभल तो गया हूं,
लेकिन अंदर से अभी भी टूटा हुआ हूं,
मेरा मन तो खुश है तेरे जाने के बाद,
लेकिन दिल से अभी भी रूठा हुआ हूं||
संग रहते यूँ ही समय निकल जायेगा,
तन्हाइयों में होने के बाद,
कौन किसके बारे में सोच के याद आयेगा,
जी लो इस पल को जब हम साथ हैं यारों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा||
अच्छा करते है वो लोग,
जो मोहब्बत का इज़हार नहीं करते,
ख़ामुशी से मर जाते है,
मगर किसी को बदनाम नहीं करते||
कोई ज़िन्दगी की आज़माइशों से गुजरा,
कोई इश्क़ का रोग लगा बैठा,
कोई कलम से दर्द लिखने लगा,
कोई शायर खुद को बना बैठा||
हमारी ज़िंदगी है दोस्तों की अमानत,
रखना मेरे खुदा सदा उनको सलामत,
देना उन्हें खुशियाँ सारे जहान की,
बन जाए वो तारीफ हर एक ज़ुबान की||