Kavita Hindi | Kavita Hindi Mein | Love Shayari 2022 | Shayari Images | Urdu Mein Shayari |
Emotional Shayari In Hindi | Hindi Shayari On Life | Love Lines In Hindi | Top Shayari In Hindi | Two Line Shayari |
Love Shayari Photo | Love Shayari Video | Share Chat Love Shayari | Shayari Mohabbat | Shayari Photo |
अगर हमने तुम्हे न देखा होता तो शायद,
ये राज़ ही रह जाता कि मोहब्बत कैसी होती है||
दिल के कोने से एक आवाज़ आती है,
हमें हर पल उनकी याद आती है,
दिल पूछता है बार – बार,
हमसे के जितना हम याद करते है,
उन्हें क्या उन्हें भी हमारी याद आती है||
रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा||
प्यार की कभी नुमाईश न करना,
वफ़ा की कभी आज़माइश न करना,
माँगोगे जान तो वह भी दे देंगे,
बस कभी जुदाई की फरमाइश न करना|
जब मैं दरबाजा खोलने गई और मैने दरबाजा खोला,
तब आपके चहरे पर हँसी,
आंखों में आँसू और दिल मे बेबसी थी,
तो फिर आपने पहले क्यों नही बताया,
आपकी उंगली दरबाजे में फंसी थी||
उजालों में रह कर अँधेरा मांगता हूँ,
रात की चांदनी से सवेरा मांगता हूँ,
दौलत शोहरत की जरुरत नहीं,
मेरी जां हर सुबहः तेरा तसव्वुर मांगता हूँ||
दिल के मामले में मुझे दख़्ल कुछ नहीं,
इसके मिज़ाज में जिधर आए उधर रहे||
कोई हैं जिसको इस दिल को इंतज़ार है,
ख़यालों में बस उसी का ख़याल हैं,
ख़ुशियों में सारी उस पर लूटा दूँ,
चाहत में उसकी मैं खुद को मिटा दूँ,
कब आएगा वो जिसको इस दिल को इंतज़ार हैं||
महफ़िल में चार चाँद लगाने के बावजूद,
जब तक न आप आए उजाला न हो सका||
ये क्या है जो आँखों से रिश्ता है,
कुछ है बेहतर जो यूँही दुखता है,
कह सकता है पर कहता भी नहीं,
कुछ है घायल जो सिसकता है||