Romantic Hindi Shayari | Romantic Shayari Hindi | Romantic Shayari Love | Shayari Pyar Mohabbat | Shayari Sms Love |
Best Love Shayari In Hindi | Pyar Shayari In Hindi | Sad Shayari In Hindi | Shayri For Love In Hindi | Shayri On Love In Hindi |
2 Line Love Shayari In Hindi | 2 Line Shayari | Attitude Shayari | Attitude Shayari In Hindi | Two Line Shayari In Hindi |
उम्र-ए-दराज़ में अब भी तेरी वो वादें,
हैं याद आती
जाम-ए-शराब आज इन हाथों में,
हैं शायद होती||
मकरंद सी तासीर, गुलकंद सी शख्सियत है इनकी,
कुदरत की रहमतें हैं ये, किसी-किसी पर ही बरसती हैं||
जुदाई मोहब्बत मे जरुरी है,
तभी तो पता चलता,
है की कोन किस के,
बिना कब तक जुदा रह पाता है||
तूम बहुत खूबसूरत हो आंखों में काजल लगाया करो,
मैं तो कहता हूँ आंखों में काजल ही नही,
गले मे नीबू मिर्ची और चप्पल भी लटकाया करो||
तमन्ना फ़िर मचल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ,
यह मौसम ही बदल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ,
मुझे गम है कि मैने ज़िन्दगी मे कुछ नहीं पाया,
यह गम दिल से निकल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ||
हर रोज़ कोई ख्वाब टूट जाता है,
हर रोज़ कोई अपना रूठ जाता है,
न जाने मेरी किस्मत में क्या है,
जिसे मैं याद करूँ वही मुझे भूल जाता है||
मैंने इश्क में सीख लिया वक्त में संभल जाने को,
अब वक़्त की तकसीम उन्हें अलविदा कहने को||
दर्द है दिल में पर एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उनकी मोहब्बत में,
वो कहते है इस तरह से प्यार नहीं होता||
अकेला महसूस करो जब तन्हाई में,
याद मेरी आये जब जुदाई में,
मैं तुम्हारे पास हूँ हर पल,
जब चाहे देख लेना अपनी परछाई में||
बजाए सीने के आँखों में दिल धड़कता है,
ये इंतिज़ार के लम्हे अजीब होते हैं||