Love Hindi Shayari | Love Shayari | Love Shayari | Love Shayari Hindi Mein | Romantic Shayari In Hindi |
Love Shayari | Love Shayari Hindi Mein | Romantic Love Shayari | Shayari Love | Shayari Love Romantic Sms |
Bewafa Photo | English Mein Shayari | Gandi Shayari | Hindi Shayari | Odia Shayari |
फिर आज कोई ग़ज़ल तेरे नाम न हो जाये,
कहीं लिखते लिखते शाम न हो जाये,
कर रहे हैं इंतज़ार तेरी मोहब्बत का,
इसी इंतज़ार में ज़िन्दगी तमाम न हो जाये||
तेरा नाम था आज अजनबी की जुबान पर,
बात जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया||
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नही के वो बेवफ़ा होता है,
दे कर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले मैं आपसे भी ज़्यादा रोता है||
ये मोहब्बत का फ़साना भी बदल जायेगा,
वक़्त के साथ जमाना भी बदल जायेग||
मुझको मालूम नहीं हुस्न की तारीफ फ़राज़,
मेरी नज़रों में हसीन वो है जो तुझ जैसा हो||
किस कदर नादिम हुआ हूँ मैं बुरा कहकर उसे,
क्या खबर थी जाते-जाते वो दुआ दे जायेगा||
एक सपने की तरह सजा कर रखु,
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु,
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं,
वर्ना ज़िंदगी भर के लिए,
उसे अपना बना कर रखु||
इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग,
दिल को नुमाइश की चीज़ बनाने लगें हैं लोग,
दिल तोड़कर बेगैरत बनना पसंद करतें हैं लोग||
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो||
ज़िन्दगी कभी धुप तो कभी छाव है,
हमारे होठो पर बस आपका ही नाम है,
मेरे दोस्त हमसे कुछ मांग कर तो देखो,
मेरे हाथो पर मेरी जान है||