Hindi Shero Shayari | Love Hindi Shayari | Love Shayari Hindi | Love Shayari In Hindi | Sad Shayari Hindi |
Morning Shayari Hindi Mein | Pyar Mein Shayari | Pyar Shayari In Hindi | Romantic Shayari | Status Shayari Photo |
Hindi Shayari | Love Hindi | Love Hindi Shayari | Shayari Love | Shayari Love Romantic Attitude |
चलो दिल की अदला-बदली कर लें,
तड़प क्या होती है समझ जाओगे||
फ़िर आज वहीं शाम हैं साथ में है मेरी तन्हाई,
ज़िन्दगी कुछ थमी हुई सी लगती है कैसी है यह खुदाई,
कोशिश है किसी तरह ब्यान करूँ अपने जज़्बातों को,
शायद इसीलिए बन जाती है अक़्सर अनजाने में कोई रुबाई||
जिंदगी मोहताज नहीं मंज़िलों की,
वक्त हर मंजिल दिखा देता है,
मरता नहीं कोई किसी की जुदाई,
में वक्त सबको जीना सिखा देता है||
संग रहते यूँ ही समय निकल जायेगा,
तन्हाइयों में होने के बाद,
कौन किसके बारे में सोच के याद आयेगा,
जी लो इस पल को जब हम साथ हैं यारों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा||
मोहब्बत की नफ़ासत का बहाना भूल जाओगे,
हमारे ज़ख्म देखोगे निभाना भूल जाओगे,
हमें तो दर्द माफिक है मौसम-ए-हिज्र में हमदम,
इसे तुम जी के देखोगे ज़माना भूल जाओगे||
अब और मंजिल पाने की हसरत नहीं रही,
किसी की याद में मर जाने की फितरत नहीं रही,
आप जैसा दोस्त जब से मिला है,
किसी और को दोस्त बनाने की जरुरत नहीं रही||
एक तूफ़ान आया और सब कुछ उड़ा कर चला गया,
गुजरा हुआ समय बहुत कुछ सिखा कर चला गया,
कभी सोचा न था दुनिया में ऐसे लोग भी होते हैं,
जिन्हें चुप कराया वही हमे रुला कर चला गया||
कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर कमबख्त ये ज़ुबान इज़हार कर बैठा||
मैंने इश्क में सीख लिया वक्त में संभल जाने को,
अब वक़्त की तकसीम उन्हें अलविदा कहने को||
दुःख बहुत होगा जब हम छोड़ के जाएंगे,
तड़पोगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो हमें पुकार लेना ऐ दोस्त,
आसमां पर होंगे तो भी लौट के आएंगे||