Hindi Shayari On Life | Sad Shayari 2 Line Hindi | Shayari For Girlfriend In Hindi | Shayari Heart Touching | Shayari In Hindi Love Romantic |
गम यह नहीं के क़सम अपनी भुलाई तुमने,
ग़म तो ये है के रकीबों से निभाई तुमने,
कोई रंजिश थी अगर तुम को तो मुझसे कहते,
बात आपस की थी क्यों सबको बतायी तुमने||
आँखों को इंतज़ार की भट्टी पे रख दिया,
मैंने दिये को आँधी की मर्ज़ी पे रख दिया||
इस बे-फरेब प्यार के रस्ते में चन्द रोज,
अगर हम तुम्हारे साथ रहे भी तो क्या रहे,
कुछ ऐसे मोड़ आये मोहब्बत की राह में,
हम बदनसीब मिलके भी तुमसे जुदा रहे||
रब किसी को किसी पर फ़िदा ना करे,
करे तो कयामत तक जुदा ना करे,
ये माना की कोई मरता नहीं जुदाई में,
लेकिन जी भी नहीं पाता तन्हाई में||
हम तो बस इतना उसूल रखते है,
जब हम तुझे कुबूल करते है,
तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है||
निगाह-ए-शौक़ की हैरानियों को क्या कहिए,
उन्हें बुला भी लिया ऐतबार भी न किया||
मैंने हक दिया है तुझको मेरे साथ दिल्लगी का,
मेरे दिल से खेल जब तक तेरा दिल बहल न जाये||
रातों को जागते हैं,
इसी वास्ते कि ख़्वाब,
देखेगा बन्द आँखें,
तो फिर लौट जायेगा||
इस बे-फरेब प्यार के रस्ते में चन्द रोज,
अगर हम तुम्हारे साथ रहे भी तो क्या रहे,
कुछ ऐसे मोड़ आये मोहब्बत की राह में,
हम बदनसीब मिलके भी तुमसे जुदा रहे||
फुर्सत मिली जब हमको तो तन्हाई आ गई,
ग़म भी आया साथ में रुसवाई आ गई,
इन सबसे मिलने आँख में आँसू भी आ गए,
जब याद मेरे दिल को तेरी जुदाई आ गई||