Hindi Kavita | Kavita Hindi | Pyar Ki Baat Shayari | Shayari Images | Shayari Urdu |
Hindi Best Shayari | Hindi Love Shayari | Love Par Shayari | Sad Shayari In Hindi | Shayari Hindi Mein Love |
Mohabbat Shayari | Mohabbat Shayari In Hindi | Pyar Shayari Hindi | Romantic Love Shayari | Sad Love Shayari In Hindi |
इश्तेहार दे दो कि ये दिल खाली है,
वो जो आया था किरायेदार निकला||
नज़र चाहती है दीदार करना,
दिल चाहता है प्यार करना,
क्या बताऊँ इस दिल का आलम,
नसीब में लिखा है इंतज़ार करना ||
अजीब दास्ताँ है ये जिंदगी,
गर जीत जायें तो अपने पीछे छूट जाते हैं,
गर हार जायें तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं||
कांटो सी चुभती है तन्हाई,
अंगारों सी सुलगती है तन्हाई,
कोई आ कर हम दोनों को ज़रा हँसा दे,
मैं रोती हूँ तो रोने लगती है तन्हाई||
मेरी आँखें भी मुझसे,
एक दिन यह कह देंगी,
ख़्वाब उसके न देखा करो,
हम से अब रोया नहीं जाता||
सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा SMS ले कर आया है ढेर सारा प्यार||
इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग,
दिल को नुमाइश की चीज़ बनाने लगें हैं लोग,
दिल तोड़कर बेगैरत बनना पसंद करतें हैं लोग||
ज़िन्दगी में सारे गम भुला कर जीना सीखो,
ज़िन्दगी में मुस्कुरा कर जीना सीखो,
मिलकर तो सभी दोस्त खुश होते है,
पर दोस्तों को बिना मिले ही याद के जीना सीखो||
मैंने इश्क में सीख लिया वक्त में संभल जाने को,
अब वक़्त की तकसीम उन्हें अलविदा कहने को||
दिल गया तो कोई आँखें भी ले जाता,
फ़क़त एक ही तस्वीर कहाँ तक देखूँ||