Hindi Love Shayari | Shayari Hindi | Shayari In Hindi | Shayari Shero Shayari | Siyasat Shayari |
Best Shayari Hindi Mein | Best Shayari Hindi Mein Love | Hindi Love Shayari | Serie Hindi | Siyasat Shayari |
Best Shayari | Mohabbat Ki Shayari | Pyar Shayari Hindi | Shayari On Pyar | Shayri For Love |
ये कौन आया, रौशन हो गयी महफ़िल किसके नाम से,
मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से||
तुमसे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं,
पर मुझे लोग आज भी तेरी कसम देकर मना लेते हैं|
क़िस्मत वालों को ही मिलती,
पनाह मेरे दिल में,
यूं तो हर शख़्स को,
जन्नत का पता नहीं मिलता||
तूफ़ान है जिंदगी तो साहिल है तेरी दोस्ती,
सफ़र है मेरी जिंदगी तो मंजिल है तेरी दोस्ती,
मौत के बाद मिल जायेगी मुझे जन्नत,
जिंदगी भर रहे अगर कायम तेरी दोस्ती||
जब मुक्कदर का ढीला हो पजामा,
तब गधे को बनाना पड़ता है बाप,
और बन्दर को बनाना पड़ता है मामा||
कोई कुछ भी ना कहे तो पता क्या हैं,
इस बेचैन ख़ामोशी की वजह क्या हैं,
उन्हें जा के कोई कहे हम ले लेंगे ज़हर भी,
वो सिर्फ़ ये तो बता दे मेरी खता क्या हैं||
चाहिए जो वो चीज़ ही कम है,
ग़म ज़्यादा है और खुशी कम है,
आज साक़ी तो मेहरबां है मगर,
क्या करें अपनी प्यास ही कम है||
तेरे रास्ते से हाल- ए- दिल का गुजरना बाकी हैं,
टुट तो चुका हुं मैं बस अब बीखरना बाकी है||
दिल की आवाज़ को इज़हार-ऐ-इश्क़ कहते हैं,
झुकी निगाहों को इक़रार-ऐ-इश्क़ कहते हैं,
सिर्फ ज़ुबान से कहना ही इज़हार-ऐ-मोहब्बत नहीं होता,
दबे होंटों की मुस्कराहट को भी इक़रार-ऐ-इश्क़ कहते हैं||
रास्ता तू ही और मंज़िल तू ही,
चाहे जितने भी चलूँ मैं कदम,
तुझसे ही तो मुस्कुराहटें मेरी,
तुझ बिन ज़िन्दगी भी है सूनी||