Best Shayari Hindi Mein | Dard Bhari Shayari | Dil Ki Shayari | Pyar Mohabbat Ki Shayari | Sheroshayari |
Hindi Shayari | Hindi Shayari Love Romantic | Shayari I Love You | Shayari Images | Shayari Love You |
Best Funny Shayari | Emotional Shayari | Love Funny Shayari | Love Shayari Copy Paste | Love Shayari In Hindi For Girlfriend |
मुकाम मिलने से यारी भुलाई नहीं जाती,
एक साथी मिलने से दोस्ती मिटाई नहीं जाती,
दोस्तों की कमी हर पल रहती है,
तनहाइयों से दोस्ती छुपाई नहीं जाती||
ऐश के यार तो अग़्यार भी बन जाते हैं,
दोस्त वो हैं जो बुरे वक़्त में काम आते हैं||
सूरज की रोशनी लेकर आया,
और चिड़ियों ने गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया||
गए थे उनके हुस्न को बेनकाब करने,
ख़ुद उनके इश्क का नकाब पहनकर आ गए||
दिल की बाते कहने को दिल करता है,
दर्दे जुदाई सहने को दिल करता है,
क़िस्मत में है दुरियाँ वर्ना,
हमें तो आपके दिल में रहने को दिल करता हैं||
आज वो अपनी ज़ुल्फ़ों में फूल लगा कर आई है,
ऐसा लगता है कोई हूर उतर आई है,
किसी ने कहा बहुत खूबसूरत लग रही हो,
मैंने कहा लगता है आज नहा कर आई है||
न कोई किसी से दूर होता है,
न कोई किसी के करीब होता है,
वो खुद ही चल के आता है,
जो जिसका नसीब होता है ||
दिल गया तो कोई आँखें भी ले जाता,
फ़क़त एक ही तस्वीर कहाँ तक देखूँ||
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशियाँ आपके क़दमों में हो,
ख़ुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो||
चिरागों में इतना नूर ना होता,
तो तनहा दिल मजबूर ना होता,
हम आपसे मिलने जरूर आते,
अगर आपका घर इतना दूर ना होता||