Dil Bhari Shayari | Love Best Shayari | Pyar Bhari | Pyar Bhari Shayari | Shayari Images |
Atithi Shayari | Jayanti Nimit Vinamra Avinanda Sandesh Marathi | Sad Shayari In Hindi | Vinamra Avinanda Logo | Vinamra Avinanda Photo |
Best Hindi Shayari | Hindi Love Shayari | Hindi Shayari Hindi Shayari | Love Shayari In Hindi | Shayari Hindi |
मुझको नहीं जरूरत किसी कलम की,
तेरी तारीफ बयां करने के लिए,
तेरी अदाएं, तेरे ये नाज़नीन से अंदाज़,
अपनी अदा आप रखते हैं||
बरसों से कायम है इश्क़ अपने उसूलों पर,
ये कल भी तकलीफ देता था ये आज भी तकलीफ देता है||
क़िस्मत ने तुमसे दूर कर दिया,
अकेलेपन ने दिल को मज़बूर कर दिया,
हम भी ज़िंदगी से मुँह मोड़ लेते मगर,
तुम्हारे इंतज़ार ने जीने पर मज़बूर कर दिया||
सदियों से जागी आँखों को एक बार सुलाने आ जाओ,
माना कि तुमको प्यार नहीं नफ़रत ही जताने आ जाओ,
जिस मोड़ पे हमको छोड़ गए हम बैठे अब तक सोच रहे,
क्या भूल हुई क्यों जुड़ा हुए बस यह समझाने आ जाओ||
जिसे समझा था अपना,
वो दगा दे गया,
धोखा पराया तो छोड़ो,
सगा ही दे गया||
धीरे धीरे उम्र कट जाती है,
जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है,
कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है,
कभी यादों के सहारे ज़िन्दगी कट जाती है||
एक समंदर जो मेरे काबू में है,
और इक कतरा है जो संभलता नहीं,
एक जिंदगी है जो तुम्हारे बगैर बितानी है,
और इक लमहा है जो गुज़रता नहीं||
ज़िन्दगी कभी धुप तो कभी छाव है,
हमारे होठो पर बस आपका ही नाम है,
मेरे दोस्त हमसे कुछ मांग कर तो देखो,
मेरे हाथो पर मेरी जान है||
मत पूछो कैसे गुज़रता,
हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत,
कभी तुम्हें देखने की तमन्ना||
ग़म-ए-हयात ने आवारा कर दिया वरना,
थी आरज़ू कि तेरे दर पे सुबह-ओ-शाम करें||