Aadar Pranaam Maa | Jayanti Nimit Vinamra Avinanda Sandesh Marathi | Sad Love Shayari | Shayri For Love In Hindi | Suswagatam Shayari |
Hindi Love Shayari | Hindi Shayari Hindi Shayari | Love Shayari Hindi | Love Shayari In Hindi | Sad Shayari Hindi |
I Love You Shayari | Love Romantic Shayari | Romantic Shayari In Hindi | Shayari In Hindi Romantic | Shayari Sms Love |
दोस्ती तो एक झोंका है हवा का,
दोस्ती तो एक नाम है वफा का,
दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो ख़ुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का||
दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है,
फिर आईं हिचकी तो मैंने सोचा,
अपने ही कोई मेरे पैगाम का इंतज़ार कर रहा है||
वो ज़ालिम आज भी हमे देख कर मुस्कुराते हैं,
वो तो उनके बच्चे इतने कमीने हैं,
जो हमे मामा मामा कह के बुलाते हैं||
सनम तेरी नफरत में वो दम नहीं,
जो मेरी चाहत को मिटा दे,
ये महोब्बत है कोई खेल नहीं,
जो आज हंसकर के खेल,
और कल रो के भुला दिया||
इश्क़ के नशे डूबे तो ये जाना हमने फ़राज़,
दर्द में तन्हाई नहीं होती,
तन्हाई में दर्द होता है||
बस एक वक़्त का ख़ंजर मेरी तलाश में है,
जो रोज़ भेस बदल कर मेरी तलाश में है||
अब तो ये तमन्ना है की पा लूँ तुझे,
फिर दुनिया से चुरा लूँ तुझे,
देख पाये न कोइ तुझे मेरे सिवा,
यु अपने दिल में छुपा लू तुझे||
तोहफा-ए-दिल दे दूं या दे दूँ चांद तारे,
जन्मदिन पे तुझे क्या दूं ये पूछे मुझसे सारे,
जिंदगी तेरे नाम कर दूं तो भी कम है,
दामन में भर दूं हर पल खुशियां में तुम्हारे||
हर मुलाकात को याद हम करते हैं,
कभी चाहत कभी जुदाई कि आह भरते हैं,
यूँ तो रोज तुमसे सपनो में बात करते हैं पर,
फिर से अगली मुलाकात का इंतज़ार करते हैं||
कोई हैं जिसको इस दिल को इंतज़ार है,
ख़यालों में बस उसी का ख़याल हैं,
ख़ुशियों में सारी उस पर लूटा दूँ,
चाहत में उसकी मैं खुद को मिटा दूँ,
कब आएगा वो जिसको इस दिल को इंतज़ार हैं||