Hindi Shayari Likha Huaa Love | Image Shayari Photo | Love Shayari In Hindi | New Shayari Photo | Romantic Photo Shayari |
Religious Shayari | Saccha Jivan Sathi Shayari | Share Chat Shayari | Shayari In Video | Shero Shayari |
Girlfriend Shayari | Hindi Shayari Likha Huaa Chahiye Download | Msg In Hindi | Shayari 2022 | Sher Aur Shayari |
ज़िंदगी लेहर थी आप साहिल हुए,
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए||
हर मुलाक़ात पर वक़्त का तकाज़ा हुआ,
हर याद पे दिल का दर्द ताज़ा हुआ||
रास्तो की क्या सीमा है ये किसे पता,
मंजिल क्या हो ये किसे पता,
दोस्ती का हर पल बहुत अनमोल होता है,
कब एक दूसरे से जुदा हो जाये ये किसे पता||
झुकी हुई पलकों से उनका दीदार किया,
सब कुछ भुला के उनका इंतज़ार किया,
वो जान ही न पाये जज़्बात मेरे,
मैंने सबसे ज्यादा जिन्हें प्यार किया||
लाख बंदिशे लगा ले दुनिया हम पर,
मगर हम दिल पर काबू नहीं कर पाएंगे,
वो लम्हा आखिरी होगा ज़िन्दगी का हमारा,
जिस दिन हम यार तुझ को भूल जायेंगे||
तुम ने उस वक़्त बेवफाई की,
यक़ीनन जब आखिरी मुकाम पर था||
कौन कहता है कि रिश्तों में जज्बां नहीं होती;
संग आकर देखो यहाँ सिर्फ सौगात बटती है||
हुस्न का मेरे कभी तू दीदार तो कर
इश्क है तो इश्क का इजहार तो कर|
न देंगे तुझे हम तखल्लुस बेवफा का
गर तू वफादार है तो प्यार तो कर||
वो कहती है अपने भाइयों से,
मेरा आशिक है इसे यूँ न पीटो,
बड़ा ज़िद्दी है ये कमीना पहले इसे कुत्ते की तरह घसीटो||
हर मुस्कुराहट मुस्कान आपसे मांगे,
ये जिंदगी जिंदा दिली आपसे मांगे,
आप की जिंदगी में उजाला हो इतना,
की चांद भी चांदनी आपसे मांगे,
जन्मदिन मुबारक||