Dard Bhari Shayari Photo | Dard Hindi Shayari | Good Morning Shayari Photo | Romantic Shayari In Hindi | Shayariyan Pyar |
वही उम्मीद, वही इंतजार तेरा करते हैं,
उसी इश्क़ से, उसी चाहत से,
उसी प्यार से, उसी मान से,
मुझे आज फिर से मिल जाओ,
की मन बहुत दिनों से उदास हैं||
तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी,
खुदा से बस यही दुआ है हमारी,
तोहफा क्या दूं तुम्हें दुआओं के सिवा,
यही दुआ है की बस, खुदा रहे तुम पर मेहरबान सदा||
ऐ मेरे पाँव के छालों, जरा लहू उगलो,
सिरफिरे मुझसे सफ़र के निशान माँगेंगे||
वक्त बहुत कम है साथ बिताने में,
इसे न गवांना कभी रूठने मनाने में,
रिश्ता तो हमने बांध ही लिया है आप से,
बस थोड़ा सा साथ दे देना इसे निभाने में||
दोस्ती उसे कहते हैं जो सुख दुःख की पहचान बन जाती है,
दोस्ती वो है जो हर चेहरे की मुस्कान बन जाती है,
दोस्ती में एक दूसरे की बात को दिल पर कभी न लेना,
क्योंकि ये दोस्ती ज़रा सी नादान बन जाती है||
उलझते रहने में कुछ भी नहीं थकन के सिवा;
बहुत हक़ीर हैं हम तुम बड़ी है ये दुनिया||
ज़िन्दगी में एक बात हमेशा याद रखना,
धोखा न देना किसी को धोखे में बड़ी जान होती है,
यह कभी नहीं मरता घूम कर वापिस एक दिन,
आप के पास ही पहुंच जाता है,
क्यूँ की इसे अपने ठिकाने से बहुत मोहब्बत होती है||
काश! यह जालिम जुदाई न होती,
ऐ खुदा तूने यह चीज़ बनायीं न होती|
न हम उनसे मिलते न प्यार होता,
जिंदिगी जो अपनी थी वह पराई न होती||
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे||
यह ज़िन्दगी तेरे साथ हो,
यह प्यार दिन रात हो,
में तेरे संग संग चलूँ,
तू हर सफर में मेरा साथ हो||