Hindi Sher | Shayari Image | Shayari In Hindi Lyrics | Shayari Status | Shayari Wale |
Bahut Pyar Karne Wali Shayari | Hindi Shayari Do Line | Pyar Mohabbat Shayari | Pyar Shayari | Shayari Love |
Bhari Shayari | Love Shayari In Hindi | Shayari Dard Bhari Pyar Bhari | Shayari Hindi | Shayari Love Dard |
हर वक़्त नया चेहरा, हर वक़्त नया वजूद,
आदमी ने आईने को, हैरत में डाल दिया है||
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक पल का इंतज़ार भी दुश्वार हो जाता है,
लगने लगते हैं अपने भी पराये,
और एक अजनबी पर ऐतबार हो जाता है||
सब कुछ है मेरे पास पर दिल की दवा नहीं,
दूर है वो मुझसे पर मैं उससे ख़फ़ा नहीं,
मालूम है कि वो अब भी प्यार करता है मुझसे,
वो थोड़ा सा ज़िद्दी है मगर बेवफ़ा नहीं||
तेरे हर ग़म को अपनी रूह में उतार लूँ,
ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ,
मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ||
जुदाई मोहब्बत मे जरुरी है,
तभी तो पता चलता,
है की कोन किस के,
बिना कब तक जुदा रह पाता है||
शायद तुझे खबर नहीं ए शम्मे-आरजू,
परवाने तेरे हुस्न पे कुरबान गये है||
मुक़द्दर की लिखावट का एक ऐसा भी काएदा हो,
देर से किस्मत खुलने वालो का दुगुना फायेदा हो||
मैं अपनी मुहब्बत का शिकवा तुमसे कैसे करुं,
मुहब्बत तो हमने की हैं तुम तो बेकसूर हो,
बेशक तू बदल ले अपनी मौहब्बत लेकिन ये याद रखना,
तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नही समझ सकता||
हर मुलाक़ात पर वक़्त का तकाज़ा हुआ,
हर याद पे दिल का दर्द ताज़ा हुआ||
हर वक्त आपके आने की आस रहती है,
तुझसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है – बस यहाँ आप नहीं ,
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है||