Ladki Photo Shayari Love | Photo Shayari | Seri Hindi | Shayari | Shayari Romantic |
Dard Hindi Shayari | Dard Pyar Bhari Shayari | Good Morning Shayari Photo | Love Shayari | Romantic Shayari In Hindi |
Dard Bhari Shayari | Dard Bhari Shayari Photo | Pyar Bhari Shayari | Shayari Love Shayari | Shayari Pyar Bhari |
काश यादों का मतलब वो समझते,
काश ख्वाबों का मतलब वो समझते,
नज़र मिलती है हज़ार नज़रों से,
काश हमारी नज़र का मतलब वो समझते||
बेचैनी जब भी बढ़ती है,
धुंए में उड़ा देता हूँ,
और लोग कहते हैं,
मैं सिगरेट बहुत पीता हूँ||
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता||
मुस्कराते पलकों पे सनम चले आते हैं,
आप क्या जानो कहाँ से हमारे ग़म आते हैं,
आज भी उस मोड़ पर खड़े हैं,
जहाँ किसी ने कहा था कि ठहरो हम अभी आते है||
एक ख्वाहिश सिरहाने रख दो ना,
आज मुझ पे तुम इनायत कर दो ना,
ज़रा ख़ामोशी से,
तुम इजहार -ऐ-मोहब्बत कर दो ना||
किसी को मोहब्बत में जुदाई न मिले,
किसी को मोहब्बत में जुदाई न मिले,
और जो पोस्ट को लाइक ना करे,
उसे कड़कड़ाती ठंड में रजाई ना मिले||
धोखा मिला जब भी प्यार में ज़िंदगी बर्बाद हो गयी,
सोचा ही था की छोड़ देंगे इस राह को,
कमबख्त फिर एक नई नंबर से मिस कॉल आ गयी||
जिस बज़्म में साग़र हो न सहबा हो न ख़ुम हो;
रिंदों को तसल्ली है कि उस बज़्म में तुम हो||
समय बदला और बदली कहानी हैं,
संग मेरे हसीं पलों की यादें पुरानी हैं,
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,
मेरे पास उनकी बस यही निशानी हैं||
इंतज़ार तो बहुत था हमें,
लेकिन आये न वह कभी,
हम तो बिन बुलाये ही आ जाते,
ग़र होता उन्हें भी इंतज़ार कभी||