Behtarim Love Shayari | Hindi Poetry | New Shayari Photo | Shayari In Hindi | Shero Shayari In Hindi |
Bewafa Photo | Hindi Shayari | Love Ki Shayari | Purari Shayari | Sher Aur Shayari |
I Love You Shayari | Love Shayari Romantic | Romantic Shayari Love | Shayari Love Romantic Hindi | Shayari Sms Love |
हर गम ने हर सितम ने नया हौसला दिया,
मुझको मिटाने वालो ने मुझको बना दिया||
अगर हमने तुम्हे न देखा होता,
तो शायद ये राज़ ही रह जाता,
कि मोहब्बत कैसी होती है||
अपना बनाकर हमें अपने आगोश में भर लो,
कभी ना हो जुदा ऐसा ये वादा कर लो,
जुदा न हों हम यूं ही बिखर कर,
कल क्या हो किसे मालूम,
इसलिए आज चंद प्यार भरी बातें कर लो||
हो जुदाई का सबब कुछ भी मगर,
हम उसे अपनी खता कहते हैं,
वो तो साँसों में बसी है मेरे,
जाने क्यों लोग मुझसे जुदा कहते हैं||
शुक्र है खुदा का,
उसने ख्वाब बना दिए,
वरना तुम्हे दीदार करना,
तो हसरत ही रह जाती||
कभी एक लम्हा ऐसा भी आता हैं,
जिसमे बीता हुआ कल नज़र आता हैं,
बस यादें रह जाती है याद करने के लिए,
और वक्त सब कुछ लेके गुज़र जाता हैं||
जैसी है तेरी ख़्वाइश वैसे प्यार करेंगे,
हर धड़कन पर अपनी वफ़ा का इक़रार करेंगे,
जहाँ भी जाओगे हर कदम हममे ही पाओगे,
इश्क़ के हर मोड़ पर तेरा इंतज़ार करेंगे||
क्या लाजवाब था तेरा मुझे छोड़ के जाना,
भरी भरी आँखों से मुस्कराए थे हम,
अब तो सिर्फ मैं हूँ और तेरी यादें हैं,
गुजर रहे हैं यूँ ही तन्हाई के मौसम||
उनके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं,
ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी||
चूम लो हर मुश्किल को,
अपना मान कर,
क्योंकि ज़िन्दगी है कैसी भी,
है तो अपनी ही||