Hindi Best Shayari | Hindi Ki Shayari | Hindi Love Shayari | Hindi Sad Shayari | Hindi Shayari Love |
हमें खरीद ने की कोशिश मत करना,
पगली हम उन पुरखों के वारिश है,
जिन्होंने मुजरे में हवेलियाँ दान करदी||
तुझे कोई और भी चाहे,
इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है,
पर फक्र है मुझे इस बात पे की,
हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है||
हर मुलाक़ात पर वक़्त का तकाज़ा हुआ,
हर याद पे दिल का दर्द ताज़ा हुआ||
तेरे साथ होने तक ही महसूस हुई जिंदगी,
न तेरे आने से पहले न तेरे जाने के बाद||
फिर आज कोई ग़ज़ल तेरे नाम न हो जाये,
कहीं लिखते लिखते शाम न हो जाये,
कर रहे हैं इंतज़ार तेरी मोहब्बत का,
इसी इंतज़ार में ज़िन्दगी तमाम न हो जाये||
निगाह-ए-शौक़ की हैरानियों को क्या कहिए,
उन्हें बुला भी लिया ऐतबार भी न किया||
ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते,
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते,
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है,
इससे जयादा हम आपको समझा नहीं सकते||
इश्क़ वही है जो हो एक तरफा,
इज़हार-ऐ-इश्क़ तो ख्वाहिश बन जाती है,
है अगर मोहब्बत तो आँखों में पढ़ लो,
ज़ुबान से इज़हार तो नुमाइश बन जाती है||
उनकी ये ख़्वाहिश है,
हम जुबां से इज़हार करे,
हमारी ये आरज़ू है,
वो दिल की जुबां समझ ले||
मिला हूँ ख़ाक में ऊँची मगर औकात रखी है,
तुम्हारी बात थी आखिर तुम्हारी बात रखी है,
भले ही पेट की खातिर कहीं दिन बेच आया हूँ,
तुम्हारी याद की खातिर भी पूरी रात रखी है||