Hindi Love Shayari | Hindi Shayari Love | Rahat Indori Shayari | Shayari Hindi Mein | Shayari Love Romantic |
Love Shayari | Love Shayari In Hindi | New Shayari | Shayri Ki Dayri | Status Hindi Love |
Jeevansathi Shayari In Hindi | Pyaar Ki Shayari | Ser Chet Shayari | Shayari Chat | Shayari Facebook |
ज़िन्दगी में सारे गम भुला कर जीना सीखो,
ज़िन्दगी में मुस्कुरा कर जीना सीखो,
मिलकर तो सभी दोस्त खुश होते है,
पर दोस्तों को बिना मिले ही याद के जीना सीखो||
दर्द बच्चा था सो जाता था एक थपकी पे,
अब ये मुझसे आहों की ग़ज़ा मांगता है||
मुक़ाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु,
उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेरें चर्चे हो||
तुझे कोई और भी चाहे,
इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है,
पर फक्र है मुझे इस बात पे की,
हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है||
जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले, रास्ता मोड़ गये||
ए दिले नादान तुझे हुआ क्या है,
आखिर इस दर्द की दवा क्या है,
हमको उनसे है उम्मीद वफ़ा की,
जो जानते ही नहीं वफ़ा क्या है||
ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती,
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती,
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती,
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती||
इन बहते हुए आँसुओं से अक़ीदत हैं मुझे भी,
उनकी तरह ही ख़ुद से शिक़ायत हैं मुझे भी,
वो अगर नाज़ुक हैं तो मैं भी पत्थर नहीं,
तन्हाई में रोने की आदत है मुझे भी||
रात गुजारी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई||
उसकी चाहत से इकरार न करते,
उसकी कस्मो का ऐतबार न करते,
अगर पता होता हम सिर्फ मज़ाक है उनके लिए,
कसम से जान दे देते पर प्यार नहीं करते||