Hindi Mein Shayari | Marathi Shayari | Marathi Sher Shayari | Pyar Mohabbat Ki Shayari | Sheroshayari |
Copy Shayari | Emotional Shayari | Funny Shayari | Love Funny Shayari | Love Shayari Copy Paste |
Love Shayari Photo | Photo Shayari | Romantic Shayari | Shayari | Shayari On Your Photo |
सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती है,
यादों में भी गम की परछाई मिलती है,
जितनी भी दुआ करते हैं किसी को पाने की,
उतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है||
टुटा हो दिल तो दुःख होता है,
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है,
दर्द का अहसास तो तब हो,
और उसके दिल में कोई और होता है||
तुम ने उस वक़्त बेवफाई की,
यक़ीनन जब आखिरी मुकाम पर था||
हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच,
जन्मदिन की शुभकामनाये!
उनके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं,
ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी||
निगाह-ए-शौक़ की हैरानियों को क्या कहिए,
उन्हें बुला भी लिया ऐतबार भी न किया||
दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है,
फिर आईं हिचकी तो मैंने सोचा,
अपने ही कोई मेरे पैगाम का इंतज़ार कर रहा है||
मुक़ाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु,
उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेरें चर्चे हो||
तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ,
ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ,
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,
तुम्हारे जन्मदिन की शुभ कामनाये देता हूँ||
मोहब्बत यहाँ बिकती है इश्क़ नीलाम होता है,
भरोसे का कतल यहाँ खुले आम होता है,
ज़माने से ठोकर मिली तो चले हम मैखाने में,
फिर वही ज़माना हमें शराबी का नाम देता है||