Hindi Shayari Likha Huaa Chahiye Download | Romantic Hindi Mein | Shayari On Ishq | Shayari On Life | Shayari Website |
2022 Ka Shayari | Dard Pyar Bhari Shayari | Life Shayari Hindi | Love Sad Shayari Photo | Pyar Mein Shayari |
Dard Shayari | Dard Shayari | Pyar Mein Dard Bhari Shayari Hindi Mein | Shayari Hindi | Shayari Hindi Mein |
किसी न किसी पे किसी को ऐतबार हो जाता है,
अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है,
खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा,
खामियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है||
आप वो फूल हो जो गुलशन में, शायद नहीं खिलते,
आप वो सितारा हो जो आसमां में, शायद नहीं चमकते,
आप वो ग़ज़ल हो जो कोई शायर, शायद ही लिख दे,
आप तो इक हसीं तकदीर हो मेरी ही जहां संवार दे||
मत बनाना रिश्ता इस जहां में,
बहुत मुश्किल उन्हें निभाना होगा,
हर एक रिश्ता एक नया ग़म देगा,
एक तरफ बेबस तू और एक तरफ,
हँसता ज़माना होगा||
रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है;
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है;
हँसते हैं तो आँखों से निकल आते हैं आँसू;
ये उस शख्स से दिल लगाने की सज़ा है||
जहाँ पर नफरतों के खुरदरे दस्तूर होते हैं,
वहाँ पर प्यार के किस्से बहुत मशहूर होते है|
ये रिश्तों के उजालों में चमकते और बुझते हैं,
कहीं ये अश्क होते हैं कहीं सिन्दूर होते हैं||
हर गम ने हर सितम ने नया हौसला दिया,
मुझको मिटाने वालो ने मुझको बना दिया||
कहतें हैं कि मोहबत एक बार होती है,
पर मैं जब जब उसे देखता हूँ,
मुझे हर बार होती है||
हम वो नहीं की भूल जाया करते हैं,
हम वो नहीं जो निभाया करते हैं,
दूर रहकर मिलना सायद मुस्किल हो,
पर याद करके सांसो में बस जाया करते हैं||
हर वक्त आपके आने की आस रहती है,
तुझसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है – बस यहाँ आप नहीं ,
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है||
तुमसे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं,
पर मुझे लोग आज भी तेरी कसम देकर मना लेते हैं|