Dard Bhari Shayari | Hindi Kavitayen | Hindi Poems | Hindi Shayari | Hindi Shayari |
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी मेहबूब का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे,
जन्मदिन मुबारक हो||
छलक जाने दो पैमाने,
मैखाने भी क्या याद रखेंगे,
आया था कोई दिवाना,
अपनी मोहब्बत को भुलाने||
आपकी आँखे अक्सर वही लोग खोलते है,
जिनपर आप आँखे बंद करके विश्वाश करते है||
हर गली अच्छी लगी हर एक घर अच्छा लगा,
वो जो आया शहर में तो शहर भर अच्छा लगा||
अगर हमने तुम्हे न देखा होता तो शायद,
ये राज़ ही रह जाता कि मोहब्बत कैसी होती है||
हर वक्त आपके आने की आस रहती है,
तुझसे मिलने की प्यास रहती है,
सब कुछ है – बस यहाँ आप नहीं ,
इसलिए शायद ये जिंदगी उदास रहती है||
जब आप का नाम जुबान पर आता हैं,
पता नहीं दिल क्यों मुस्कुराता हैं,
तसल्ली होती है मन को कोई तो है अपना,
जो हँसते हुए हर समय याद आता हैं||
दोस्ती का रिश्ता वो होता है जो,
दो अंजानो को जोड़ देता है,
ज़िन्दगी कुछ भी हो पर रास्ता मोड़ देता है,
सच्चा दोस्त वही कहलाता है,
जब अपनी परछाई भी साथ छोड़ दे,
पर साथ सिर्फ दोस्त देता है||
कैसे करूँ शुक्रिया उसका इस दिन के लिए,
जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए,
इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,
बस मेरी हर दुआ है तेरी लम्बी उम्र के लिए||
एक अलग पहचान बनाने की आदत है हमें,
ज़ख्म हो जितने उतना मुस्कुराने की आदत है हमें,
सब कुछ लुटा देते हैं दोस्ती में,
दोस्ती निभाने की आदत है हमें||