2022 Ka Shayari | Girlfriend Shayari | Romantic Hindi Mein | Shayari Copy | Sher Aur Shayari |
तमन्ना फ़िर मचल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ,
यह मौसम ही बदल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ,
मुझे गम है कि मैने ज़िन्दगी मे कुछ नहीं पाया,
यह गम दिल से निकल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ||
दिल को आता है जब भी ख्याल उनका,
तस्वीर से पूछते हैं फिर हाल उनका,
वो कभी हमसे पूछा करते थे जुदाई क्या है,
आज समझ आया है हमे सवाल उनका||
इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं,
गम-ऐ-जुदाई से सब डरते हैं,
हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत,
हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं ||
अर्ज़ किया है उंगली में अंगूठी,
और अंगूठी में नगीना,
New Year पे तोहफे न दे वो सबसे बड़ा कमीना||
वो जो मुमकिन न हो,
मुमकिन ये बना देता है,
ऐ ख़्वाब तू,
दरिया के किनारों को मिला देता है||
कहा था तुम से मेरा इंतज़ार करना,
दुनिया चाहे जो कहे तुम ऐतबार न करना,
दिन रात कट रहे हैं अब तो उसी के ख्यालो में,
वो लम्हें , वो रातें ,उनको याद बार बार न करना,
ज़िन्दगी तनहा ही सही , कट रही है अब तक,
किसी ने कहा था , मोहब्बत का इज़हार न करना||
तुमसे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं,
पर मुझे लोग आज भी तेरी कसम देकर मना लेते हैं|
शुक्र है खुदा का,
उसने ख्वाब बना दिए,
वरना तुम्हे दीदार करना,
तो हसरत ही रह जाती||
सूरज निकल रहा है पूरब से,
दिन शुरू हुआ आपकी याद से,
कहना चाहते हैं हम आपको दिल से,
हर दिन हो जाये अच्छा आपकी प्यारी सी मुस्कान से||
हम वो नहीं की भूल जाया करते हैं,
हम वो नहीं जो निभाया करते हैं,
दूर रहकर मिलना सायद मुस्किल हो,
पर याद करके सांसो में बस जाया करते हैं||