Hindi Shayari Romantic | Love Shayari Love Shayari | Love Shayari Romantic | Romantic Hindi Shayari | Romantic Shayari Love |
जनता हूँ उनके बिना कोई ज़िन्दगी नहीं,
उनका भी यही हाल है मगर किसी और के लिए||
चमन से कौन चला है ख़मोशियाँ ले कर,
कली कली तड़प उट्ठी है सिसकियाँ ले कर||
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूं ज़ालिम,
एक तो तेरी मुस्कुराहट पर दिल दे बैठे हैं,
बस अब एक जान बची है||
चल आ तेरे पैरों पर मरहम लगा दूॅ ए मुक़द्दर,
कुछ चोटें तुझे भी आयी होंगी,
मेरे सपनों को ठोकर मारकर||
छलक जाने दो पैमाने,
मैखाने भी क्या याद रखेंगे,
आया था कोई दिवाना,
अपनी मोहब्बत को भुलाने||
जो न होती मोहब्बत ये आंसू न होते,
दिल भी न खोता आज तनहा न होते,
दीवानों सी अपनी ये हालत न होती,
ग़र जहाँ में अपना कोई और भी होता||
ज़िन्दगी से बस यही गिला है,
ख़ुशी के बाद क्यों ये गम मिला है,
हमने तो की वफ़ा उनसे,
पर क्यों थे अनजान इससे,
बेवफाई ही वफ़ा का सिला है||
तेरे हर ग़म को अपनी रूह में उतार लूँ,
ज़िन्दगी अपनी तेरी चाहत में संवार लूँ,
मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ||
कभी ज़िद में ही तेरे हो गए,
तो कभी दिल ने तुझको गवा दिया,
कश्मकश में है सनम की तूने याद रखा या भुला दिया||
तेरे चेहरे पर मुस्कान यूँही खिलती रहे,
तू ज़िंदगी के हर इम्तिहान में अव्वल आये|
तेरे जीवन में बस मिठास ही हो,
शुभकामनाओं के साथ तुम्हे जन्मदिन मुबारक हो||