Hindi Sher | Love Shayari Image | Love Shayari With Image In Hindi | Shayari Image | Sher Shayari |
आसमान छूने की कोशीश कर ज़मीन को न ढूंढना,
ज़िन्दगी जीने की कोशिश कर खुशियों को न ढूंढना,
ए मेरे दोस्त ज़िन्दगी में हर पल मुस्कुरा कर जियो,
ज़िन्दगी जीने के लिए किसी वजह को न ढूंढना||
कैसे गुजरती है मेरी,
हर एक शाम तुम्हारे बगैर,
अगर तुम देख लेते तो,
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे||
जुदाई आपकी रुलाती रहेगी,
याद आपकी आती रहेगी,
पल-पल जान जाती रहेगी,
जब तक जिस्म में है जान,
मेरी हर सांस यारी निभाती रहेगी,
गुड मॉर्निंग||
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको||
ख़्वाब थे जितने भी,
जल गए सारे,
अब इन आँखों में,
है कुछ भी नहीं,
नमी के अलावा||
अगर दोस्ती में कोई गलती हो जाये उसे जरूर सुधार लेना,
मगर अपनी दोस्ती को कभी खोने नही देना,
और अगर दोस्त हो सबसे ज़्यादा प्यारा,
तो उसे चैन की नींद सोने नही देना||
हर मुलाक़ात को याद हम करते हैं,
कभी चाहत कभी जुदाई की आह भरते हैं,
यूँ तो रोज तुमसे सपनों में बात करते हैं,
अगली मुलाक़ात का फिर से इंतज़ार करते हैं||
किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इंतज़ार को तुम्हें,
बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूंढ़ता है खामोशी से तुझे||
तुम आ गए तो चमकने लगी हैं दीवारें,
अभी अभी तो यहाँ पर बड़ा अँधेरा था||
पिचकारी की धार और रंगों की बौछार,
संग हो अपनों का प्यार,
यही है दोस्तों असली होली का त्यौहार !!
हैप्पी होली