Bhojpuri Shayari | English Mein Shayari | Gandi Shayari | Rahat Indori Ki Shayari | Sher Aur Shayari |
खाए ज़माने से लाखो धोखे,
एक धोखा तुम से सही,
लेजा तू अपनी डोली,
हम अपनी अर्थी||
दोस्ती तो एक झोंका है हवा का,
दोस्ती तो एक नाम है वफा का,
दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो ख़ुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का||
बदलना आता नही हमे मौसम की तरह,
हर एक रुत में तेरा इंतज़ार करते है,
ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते है||
दिल की हर तमन्ना पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
दिल की हर दुआ पूरी हो जाये ये ज़रूरी तो नही,
जब हमारा इतने प्यारे दोस्त का साथ हो,
तो अब हमारा अब दिल धड़के ये ज़रूरी तो नही
जो इस दुनिया में नहीं मिलते,
फिर किस दुनिया में मिलेंगे जनाब,
बस यही सोचकर रब ने बनायीं एक दुनिया,
जिसे कहते हैं ख्वाब||
तमन्ना फ़िर मचल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ,
यह मौसम ही बदल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ,
मुझे गम है कि मैने ज़िन्दगी मे कुछ नहीं पाया,
यह गम दिल से निकल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ||
कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नये विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो एक मीठी मुस्कान के साथ||
तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है,
तेरी याद बहुत बेकरार करती है,
वह दिन जो तेरे साथ गुज़ारे थे,
नज़रें तलाश उनको बार-बार करती हैं||
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना||
जिस बज़्म में साग़र हो न सहबा हो न ख़ुम हो,
रिंदों को तसल्ली है कि उस बज़्म में तुम हो||