Hindi Shayari Love | Love Hindi Shayari | Love Shayari | Pyar Hindi Shayari | Pyar Shayari |
चलो दिल की अदला-बदली कर लें,
तड़प क्या होती है समझ जाओगे||
दोस्त के लिए दोस्ती की सौगात होगी,
नये लोग होंगे नई बात होगी,
हम हर हाल में मुस्कुराते रहेगे,
अपनी दोस्ती अगर यूंही साथ होगी||
गुल खिलते रहे आपकी ज़िंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देते है यही दुआ बार-बार आपको||
धोखा जब कोई अपना दे तो दिल टूट जाता है,
टूट जाती है यादें और बिखर जातें हैं सपने,
सच कहा कि इंसान सबसे जीतकर अपना से हार जाता है||
इश्क में हमें धोखा मिला तो इनायत उनको,
धोखा हम दें तो सज़ा भी हमें और नफ़रत हमको||
फुर्सत मिली जब हमको तो तन्हाई आ गई,
ग़म भी आया साथ में रुसवाई आ गई,
इन सबसे मिलने आँख में आँसू भी आ गए,
जब याद मेरे दिल को तेरी जुदाई आ गई||
जीने की तमन्ना है बहुत मुझे,
गर आता कोई,
जिंदगी में जिंदगी बनकर||
खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना,
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिये हर रोज़ सुबह हम से Good Morning कहना||
चमन से कौन चला है ख़मोशियाँ ले कर,
कली कली तड़प उट्ठी है सिसकियाँ ले कर||
अब उसके साथ रहूँ या फिर उस से किनारा कर लूँ,
जरा ठहर जा ऐ दिल मैं ये फैसला दोबारा कर लूँ||