Hindi Shero Shayari | Hindi Status | Love Shayari Hindi | Love Shayari In Hindi | Shayari In Hindi |
मिला हूँ ख़ाक में ऊँची मगर औकात रखी है,
तुम्हारी बात थी आखिर तुम्हारी बात रखी है,
भले ही पेट की खातिर कहीं दिन बेच आया हूँ,
तुम्हारी याद की खातिर भी पूरी रात रखी है||
इंतज़ार तो बहुत था हमें,
लेकिन आये न वह कभी,
हम तो बिन बुलाये ही आ जाते,
ग़र होता उन्हें भी इंतज़ार कभी||
मोहब्बत नहीं है नाम सिर्फ पा लेने का,
बिछड़ के भी अक्सर दिल धड़कते हैं साथ-साथ||
निगाह-ए-शौक़ की हैरानियों को क्या कहिए;
उन्हें बुला भी लिया ए’तिबार भी न किया||
नसीब से ज्यादा आप पर भरोसा किया,
नसीब इतना बदला नहीं जितना आप बदल गए||
पिचकारी की धार और रंगों की बौछार,
संग हो अपनों का प्यार,
यही है दोस्तों असली होली का त्यौहार !!
हैप्पी होली
निगाह-ए-शौक़ की हैरानियों को क्या कहिए,
उन्हें बुला भी लिया ऐतबार भी न किया||
उजालों में रह कर अँधेरा मांगता हूँ,
रात की चांदनी से सवेरा मांगता हूँ,
दौलत शोहरत की जरुरत नहीं,
मेरी जां हर सुबहः तेरा तसव्वुर मांगता हूँ||
शुक्र है खुदा का,
उसने ख्वाब बना दिए,
वरना तुम्हे दीदार करना,
तो हसरत ही रह जाती||
अगर हमने तुम्हे न देखा होता,
तो शायद ये राज़ ही रह जाता,
कि मोहब्बत कैसी होती है||