Dard Bhari Shayari Hindi | Dard Shayari In Hindi | Hindi Love Shayari | Hindi Shayari Pyar | Some Shayari |
Best Shayari Hindi Mein Love | Hindi Shayari Hindi Shayari | Love Shayari Hindi | Shayari Hindi | Siyasat Shayari |
Dil Ki Shayari | Hindi Love | Shayari Copy | Shayari On Ishq | Shayari On Life |
कभी दर्द है तो दवा नहीं,
जो दवा मिली तो शिफा नहीं,
वो जुल्म करते हैं इस तरह,
जैसे मेरा कोई खुदा नहीं||
नज़र चाहती है दीदार करना,
दिल चाहता है प्यार करना,
क्या बताऊँ इस दिल का आलम,
नसीब में लिखा है इंतज़ार करना ||
हमें मालूम है दो दिल जुदाई सह नहीं सकते,
मगर रस्मे-वफ़ा ये है कि ये भी कह नहीं सकते,
जरा कुछ देर तुम उन साहिलों कि चीख सुन भर लो,
जो लहरों में तो डूबे हैं, मगर संग बह नहीं सकते||
हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना||
आँख उठाकर भी न देखूँ,
जिससे मेरा दिल न मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना,
मेरे बस की बात नहीं||
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की बधाई!
ऐ मेरे पाँव के छालों, जरा लहू उगलो,
सिरफिरे मुझसे सफ़र के निशान माँगेंगे||
सफर ज़िन्दगी का बहुत ही हसीन है,
सभी को किसी न किसी की तालाश है,
किसी के पास मंज़िल है तो राह नहीं,
और किसी के पास राह है तो मंज़िल नहीं||
गुजरा फिर यादों का झोंका,
दिल ने फिर साँसों को रोका||
समय की रफ़्तार रुक गयी होती,
शरम से आँखें झुक गयी होती,
अगर दर्द जानती शम्मा परवाने का,
तो जलने से पहले ही वो बुझ गयी होती||