Dard Bhari Shayari | Dosti Shayari | Pyar Mohabbat Ki Shayari | Shayari Dard | Sheroshayari |
मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलों की कलियाँ कच्ची हों,
हमारे ये रिश्ते सच्चे हों,
ऐ रब तेरे से बस एक दुआ है,
कि मेरे यार की हर सुबह अच्छी हो||
ज़िन्दगी में सारे गम भुला कर जीना सीखो,
ज़िन्दगी में मुस्कुरा कर जीना सीखो,
मिलकर तो सभी दोस्त खुश होते है,
पर दोस्तों को बिना मिले ही याद के जीना सीखो||
एक समंदर जो मेरे काबू में है,
और इक कतरा है जो संभलता नहीं,
एक जिंदगी है जो तुम्हारे बगैर बितानी है,
और इक लमहा है जो गुज़रता नहीं||
दिल में आने का रास्ता तो होता हैं लेकिन जाने का नहीं,
जब कोई दिल से जाता हैं तो दिल तोड़ कर ही जाता हैं||
मोहब्बत में भी यारों वो तो कमाल कर गई,
लिख कर i love you वो send to all कर गई||
क़िस्मत मे है जो लिखा,
वो आखिर होकर रहता,
हैं चाँद लकीरें उलझी सी,
हाथों में रखा ही क्या||
सुबह की धूप कुछ यादों के साथ आती है,
खिलते फूलों से मीठी खुशबु आती है,
हर सुबह आपको नये रास्ते दिखाती है,
सूरज की किरणें आपके जीवन को रंगीन बनाती हैं||
वो राहें वो मंजर फिर से बुलाते हैं मुझे,
साथ गुज़ारे पल बहुत याद आते हैं मुझे,
जिस को भी चाहा दिल से समझा अपना,
ना जाने क्यों राह में छोड़ जाते हैं मुझे||
बोलती है दोस्ती चुप रहता है प्यार,
हँसाती है दोस्ती रुलाता है प्यार,
मिलाती है दोस्ती जुदा करता है प्यार,
फिर भी लोग क्यों दोस्ती छोड़कर करते हैं प्यार||
उतर जाते हैं कुछ लोग, दिल में इस कदर,
जिन्हें दिल से निकालो तो, जान निकल जाती है||