Hindi Shayari | Kavita Hindi | Kavita In Hindi | Sad Love Shayari | Shayari In Hindi |
वो मेरे दिल का टुकड़ा था,
मेरी ज़ात का हिस्सा था,
वो मेरे दर्द की कहानी थी,
मेरे प्यार का किस्सा था||
जो नजर से गुजर जाया करते हैं;
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं;
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं||
इश्क़ वही है जो हो एक तरफा,
इज़हार-ऐ-इश्क़ तो ख्वाहिश बन जाती है,
है अगर मोहब्बत तो आँखों में पढ़ लो,
ज़ुबान से इज़हार तो नुमाइश बन जाती है||
आपकी आँखे अक्सर वही लोग खोलते है,
जिनपर आप आँखे बंद करके विश्वाश करते है||
सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती है,
यादों में भी गम की परछाई मिलती है,
जितनी भी दुआ करते हैं किसी को पाने की,
उतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है||
तमन्ना करते हो जिन खुशियों की,
दुआ है वह खुशियाँ आपके क़दमों में हो,
ख़ुदा आपको वह सब हक़ीक़त मे दे,
जो कुछ आपके सपनो में हो||
तेरा ख़याल तेरी तलब और तेरी आरज़ू,
इक भीड़ सी लगी है मेरे दिल के शहर में||
किस कदर नादिम हुआ हूँ मैं बुरा कहकर उसे,
क्या खबर थी जाते-जाते वो दुआ दे जायेगा||
जब्त-ए-ग़म कोई आसान काम नहीं फ़राज़,
आग होते है वो आँसू जो पिये जाते हैं||
तेरे प्यार में हम दीवाने हो गये,
देख खुद से ही बेगाने हो गये,
हमारे लिए मिलना बिछड़ना ज़िन्दगी थी,
लोगों के लिए ये अफसाने हो गये||