Love Shayari In Hindi | New Shayari | Shayari Hindi Mein | Shayari In Hindi | Short Shayari In Hindi |
हर घडी तेरा दीदार किया करते हैं,
हर ख्वाब में तुझसे इज़हार किया करते हैं,
दीवाने हैं तेरे हम यह इक़रार करते हैं,
जो हर वक़्त तुझसे मिलने की दुआ किया करते हैं||
ज़िन्दगी के ज़हर को यु है के पि रहे है,
तेरे प्यार बिना यु ही ज़िन्दगी जी रहे है,
अकेलेपन से तो अब डर नहीं लगता हमें,
तेरे जाने के बाद यु ही तनहा जी रहे है||
उनकी ये ख़्वाहिश है,
हम जुबां से इज़हार करे,
हमारी ये आरज़ू है,
वो दिल की जुबां समझ ले||
सुबह की धूप कुछ यादों के साथ आती है,
खिलते फूलों से मीठी खुशबु आती है,
हर सुबह आपको नये रास्ते दिखाती है,
सूरज की किरणें आपके जीवन को रंगीन बनाती हैं||
नई दुनिया बसा लेने की इक कमज़ोर चाहत में,
पुराने घर की दहलीज़ों को सूना छोड़ आए हैं||
दिल काँच का होता है लिखना क्या है,
टूट गया फेंक दो रखना क्या है||
किसी को मोहब्बत में जुदाई न मिले,
किसी को मोहब्बत में जुदाई न मिले,
और जो पोस्ट को लाइक ना करे,
उसे कड़कड़ाती ठंड में रजाई ना मिले||
उनकी ये ख्वाहिश है कि हम जुबान से इज़हार करे,
हमारी ये आरज़ू है की वो दिल की ज़ुबान समझ ले,
जिस्म से होने वाली मुहब्बत का इज़हार आसान होता है,
रुह से हुई मुहब्बत को समझाने में ज़िन्दगी गुज़र जाती है||
हमारी मोहब्बत से तो यह दुनिया भी वाकिफ है,
न हमने दीवानगी छोड़ी और न प्यार,
कसम से हम इश्क में इतना दूर आ गएँ,
कि लोग कहने लगे ‘काश, ये दोनों एक हो गए होते!
कहा था तुम से मेरा इंतज़ार करना,
दुनिया चाहे जो कहे तुम ऐतबार न करना,
दिन रात कट रहे हैं अब तो उसी के ख्यालो में,
वो लम्हें , वो रातें ,उनको याद बार बार न करना,
ज़िन्दगी तनहा ही सही , कट रही है अब तक,
किसी ने कहा था , मोहब्बत का इज़हार न करना||