Mohabbat Ki Shayari | New Hindi Shayari | Pyar Shayari Hindi | Romantic Love Shayari | Shayri For Love |
सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा SMS ले कर आया है ढेर सारा प्यार||
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे ही होती हैं,
महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती हैं||
हर गली अच्छी लगी हर एक घर अच्छा लगा,
वो जो आया शहर में तो शहर भर अच्छा लगा||
सूरज निकल रहा है पूरब से,
दिन शुरू हुआ आपकी याद से,
कहना चाहते हैं हम आपको दिल से,
हर दिन हो जाये अच्छा आपकी प्यारी सी मुस्कान से||
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की बधाई!
बागों के सारे फूल गिर जातें है,
जब तू आती है,
अंधी है क्या देख कर चला कर,
गमलो से क्यों टकराती है||
कोई हैं जिसको इस दिल को इंतज़ार है,
ख़यालों में बस उसी का ख़याल हैं,
ख़ुशियों में सारी उस पर लूटा दूँ,
चाहत में उसकी मैं खुद को मिटा दूँ,
कब आएगा वो जिसको इस दिल को इंतज़ार हैं||
क्या बेचकर हम खरीदें फुर्सत ऐ जिंदगी,
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है ज़िम्मेदारी के बाज़ार में||
तुम आ गए तो चमकने लगी हैं दीवारें,
अभी अभी तो यहाँ पर बड़ा अँधेरा था||
वो आपका पलके झुका के मुस्कुराना,
वो आपका नजरें झुका के शर्माना,
वैसे आपको पता है या नहीं,
पर इस दिल को मिल गया है उसका नज़राना||