Hindi Shayari Hindi Shayari | Hindi Shayari In Hindi | Hindi Shayari Status | Love Shayari | Shayari Hindi Shayari |
हमें मालूम है दो दिल जुदाई सह नहीं सकते ,
मगर रस्मे-वफ़ा ये है कि ये भी कह नहीं सकते ,
जरा कुछ देर तुम उन साहिलों कि चीख सुन भर लो ,
जो लहरों में तो डूबे हैं, मगर संग बह नहीं सकते||
जादू है तेरी हर एक बात में,
याद बहुत आते हो दिन और रात में,
कल जब देखा था मैने सपना रात में,
तब भी आपका ही हाथ था मेरे हाथ में||
ये मेरा नाज़ुक सा दिल है इसे कभी मत तोड़ना,
किसी भी बात पर हमसे कभी न मुँह मोड़ना,
हम ज़रा नादान है हमारी थोड़ी सी परवाह करना,
और ये दोस्ती कभी भी हमसे मत तोड़ना||
हमारी मोहब्बत से तो यह दुनिया भी वाकिफ है,
न हमने दीवानगी छोड़ी और न प्यार,
कसम से हम इश्क में इतना दूर आ गएँ,
कि लोग कहने लगे ‘काश, ये दोनों एक हो गए होते!
अब और मंजिल पाने की हसरत नहीं रही,
किसी की याद में मर जाने की फितरत नहीं रही,
आप जैसा दोस्त जब से मिला है,
किसी और को दोस्त बनाने की जरुरत नहीं रही||
बरसों से कायम है इश्क़ अपने उसूलों पर,
ये कल भी तकलीफ देता था ये आज भी तकलीफ देता है||
शुक्र है खुदा का,
उसने ख्वाब बना दिए,
वरना तुम्हे दीदार करना,
तो हसरत ही रह जाती||
कोई दवा नहीं चाहिए,
इन जख्मों को मिटाने के लिए,
तुम्हारी एक मुस्कराहट ही काफी है,
हमारे जख्मों को सुखाने के लिए||
मुझको नहीं जरूरत किसी कलम की,
तेरी तारीफ बयां करने के लिए,
तेरी अदाएं, तेरे ये नाज़नीन से अन्दाज़,
अपनी अदा आप रखते हैं||
चूम लो हर मुश्किल को,
अपना मान कर,
क्योंकि ज़िन्दगी है कैसी भी,
है तो अपनी ही||