Dard Bhari Shayari | Dard Shayari | Pyar Mein Dard Bhari Shayari Hindi Mein | Shayari Dard Bhari | Shayari In Hindi |
बड़े नसीब से तेरा प्यार मिला है,
बड़ा हसीन ये इंतज़ार मिला है,
मिल गई है मंज़िल हमको,
जबसे हमको तेरा ऐतबार हुआ है||
रब किसी को किसी पर फ़िदा ना करे,
करे तो कयामत तक जुदा ना करे,
ये माना की कोई मरता नहीं जुदाई में,
लेकिन जी भी नहीं पाता तन्हाई में||
तमन्ना फ़िर मचल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ,
यह मौसम ही बदल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ,
मुझे गम है कि मैने ज़िन्दगी मे कुछ नहीं पाया,
यह गम दिल से निकल जाये अगर तुम मिलने आ जाओ||
इश्क में हमें धोखा मिला तो इनायत उनको,
धोखा हम दें तो सज़ा भी हमें और नफ़रत हमको||
जगमगाते शहर की रानाइयों में क्या न था,
ढूँढ़ने निकला था जिसको बस वही चेहरा न था,
हम वही, तुम भी वही, मौसम वही, मंज़र वही,
फ़ासले बढ़ जायेंगे इतने मैंने कभी सोचा न था||
भुला कर तुझको मै संभल तो गया हूं,
लेकिन अंदर से अभी भी टूटा हुआ हूं,
मेरा मन तो खुश है तेरे जाने के बाद,
लेकिन दिल से अभी भी रूठा हुआ हूं||
बेचैनी जब भी बढ़ती है,
धुंए में उड़ा देता हूँ,
और लोग कहते हैं,
मैं सिगरेट बहुत पीता हूँ||
ज़िन्दगी इतिहास फिर नही दोहराती,
हर पल हर मोड़ पर है दोस्तों की याद आती,
ज़िन्दगी दोस्ती के लम्हो में है गुम हो जाती,
उन लम्हो को सोच कर हमारी आँखे हैं नम हो जाती||
कोई दवा नहीं चाहिए,
इन जख्मों को मिटाने के लिए,
तुम्हारी एक मुस्कराहट ही काफी है,
हमारे जख्मों को सुखाने के लिए||
हो जुदाई का शब़ब कुछ भी,
उसे हम अपनी ख़ता कहते हैं,
वो तो ढली है साहिल के सांसो मे,
जाने क्यु लोग उसे मुझसे ज़ुदा कहते हैं||