Behtarim Love Shayari | Hindi Shayari Likha Huaa Love | Image Shayari Photo | New Shayari Photo | Romantic Love Shayari |
ये ज़ुल्फ़-बर-दोश कौन आया,
ये किस की आहट से गुल खिले हैं,
महक रही है फ़ज़ा-ए-हस्ती तमाम आलम बहार सा है||
मुझको मालूम नहीं हुस्न की तारीफ फ़राज़,
मेरी नज़रों में हसीन वो है जो तुझ जैसा हो||
दिल की ख्वाहिश को नाम क्या दूँ
प्यार का उसे पैगाम क्या दूँ
इस दिल में दर्द नहीं यादें है उसकी
अब यादें ही मुझे दर्द दे तो उसे इलज़ाम क्या दूँ||
मुंतज़िर चश्म भी है क़ल्ब भी है जान भी है,
आप के आने की हसरत भी है अरमान भी है||
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चलेगा कि इंतजार क्या होता है,
यूं ही ग़र मिल जाए कोई बिना चाहे,
तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है||
उनके सिवा किसी और को चाहना मेरे बस में नहीं,
ये दिल उसका है, अपना होता तो बात और थी||
दिल की ख्वाहिश को नाम क्या दूँ
प्यार का उसे पैगाम क्या दूँ
इस दिल में दर्द नहीं यादें है उसकी
अब यादें ही मुझे दर्द दे तो उसे इलज़ाम क्या दूँ||
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयां करे हम आपको ऐ हल-ए-दिल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते||
हासिल करके तो, हर कोई मोहब्बत कर सकता है,
बिना हासिल किये, किसी को चाहना कोई हमसे पूंछो||
एहसास के दामन में आंसू गिरा कर देखो,
प्यार कितना है कभी हमे आज़मा कर देखो,
बिछड़ कर तुमसे क्या होगी दिल की हालत,
कभी किसी आईने पर पत्थर गिरा कर देखो||