Love Shayari In Hindi 2021 | Pyar Ki Shayari | Rahat Indori Shayari | Romantic Love Shayari | Shayari Pyar |
तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद,
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद,
ना पड़े किसी को किसी की आदात इतनी,
कि हर सांस भी आए उसकी याद के बाद||
मुंतज़िर चश्म भी है क़ल्ब भी है जान भी है,
आप के आने की हसरत भी है अरमान भी है||
हमें मालूम है दो दिल जुदाई सह नहीं सकते ,
मगर रस्मे-वफ़ा ये है कि ये भी कह नहीं सकते ,
जरा कुछ देर तुम उन साहिलों कि चीख सुन भर लो ,
जो लहरों में तो डूबे हैं, मगर संग बह नहीं सकते||
न जाने क्यों वक़्त इस तरह गुजर जाता हैं,
जो वक़्त बुरा है वो पलट के सामने आता हैं,
और जिस वक़्त को हम दिल से पाना चाहते हैं,
वो तो बस एक लम्हा बनकर बीत जाता हैं||
आँख उठाकर भी न देखूँ,
जिससे मेरा दिल न मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना,
मेरे बस की बात नहीं||
खाए ज़माने से लाखो धोखे,
एक धोखा तुम से सही,
लेजा तू अपनी डोली,
हम अपनी अर्थी||
हमारी ज़िंदगी है दोस्तों की अमानत,
रखना मेरे खुदा सदा उनको सलामत,
देना उन्हें खुशियाँ सारे जहान की,
बन जाए वो तारीफ हर एक ज़ुबान की||
जो नजर से गुजर जाया करते हैं;
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं;
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते,
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं||
धोखा जब कोई अपना दे तो दिल टूट जाता है,
टूट जाती है यादें और बिखर जातें हैं सपने,
सच कहा कि इंसान सबसे जीतकर अपना से हार जाता है||
समय बदला और बदली कहानी हैं,
संग मेरे हसीं पलों की यादें पुरानी हैं,
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,
मेरे पास उनकी बस यही निशानी हैं||