Dil Ki Shayari | Hindi Shayari Likha Huaa Chahiye Download | Shayari 2021 | Shayari Copy | Sher O Shayari |
अच्छी सूरत पे गजब टूट के आना दिल का,
याद आता है हमें हाय… ज़माना दिल का,
इन हसीनों का लड़कपन ही रहे या अल्लाह,
होश आता है तो याद आता है सताना दिल का||
लाख बंदिशे लगा ले दुनिया हम पर,
मगर हम दिल पर काबू नहीं कर पाएंगे,
वो लम्हा आखिरी होगा ज़िन्दगी का हमारा,
जिस दिन हम यार तुझ को भूल जायेंगे||
हम कैसे भूल जायें आपको,
आप मुझे इतना बता जाइये
प्यार इसी को कहते हैं,
आप हमें यह बात समझा जाइये||
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नही के वो बेवफ़ा होता है,
दे कर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले मैं आपसे भी ज़्यादा रोता है||
दोस्ती का रिश्ता वो होता है जो,
दो अंजानो को जोड़ देता है,
ज़िन्दगी कुछ भी हो पर रास्ता मोड़ देता है,
सच्चा दोस्त वही कहलाता है,
जब अपनी परछाई भी साथ छोड़ दे,
पर साथ सिर्फ दोस्त देता है||
समय बदला और बदली कहानी हैं,
संग मेरे हसीं पलों की यादें पुरानी हैं,
न लगाओ मेरे ज़ख्मो पे मरहम,
मेरे पास उनकी बस यही निशानी हैं||
उनकी तस्वीर को सीने से लगा लेते है,
इस तरह जुदाई का गम उठा लेते है,
किसी तरह ज़िक्र हो जाए उनका,
तो हंस कर भीगी पलके झुका लेते है||
आप वो फूल हो जो गुलशन में, शायद नहीं खिलते,
आप वो सितारा हो जो आसमां में, शायद नहीं चमकते,
आप वो ग़ज़ल हो जो कोई शायर, शायद ही लिख दे,
आप तो इक हसीं तकदीर हो मेरी ही जहां संवार दे||
मैं उसका सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ दोस्तों,
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए||
किसी को मोहब्बत में जुदाई न मिले,
किसी को मोहब्बत में जुदाई न मिले,
और जो पोस्ट को लाइक ना करे,
उसे कड़कड़ाती ठंड में रजाई ना मिले||