Love Hindi | Love Shayari | Love Shayari Hindi Mein | Shayari Love Romantic Sms | Shayari Love Shayari |
कौन कहता है कि रिश्तों में जज्बां नहीं होती;
संग आकर देखो यहाँ सिर्फ सौगात बटती है||
ज़िन्दगी तब बहतर होती है जब हम खुश होते हैं,
लेकिन ज़िन्दगी तब बहतरीन होती है, जब हमारी वजह से कोई खुश होता है||
ये क्या है जो आँखों से रिश्ता है,
कुछ है बेहतर जो यूँही दुखता है,
कह सकता है पर कहता भी नहीं,
कुछ है घायल जो सिसकता है||
राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के “दिल” में और,
नापसंद करने वालों के “दिमाग” में||
अजीब दास्ताँ है ये जिंदगी,
गर जीत जायें तो अपने पीछे छूट जाते हैं,
गर हार जायें तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं||
कोई बताएगा कैसे दफनाते हैं उनको,
वो ख्वाब जो दिल में ही मर जाते हैं||
ये मोहब्बत का फ़साना भी बदल जायेगा,
वक़्त के साथ जमाना भी बदल जायेग||
महफ़िल में चार चाँद लगाने के बावजूद,
जब तक न आप आए उजाला न हो सका||
मत बनाना रिश्ता इस जहां में,
बहुत मुश्किल उन्हें निभाना होगा,
हर एक रिश्ता एक नया ग़म देगा,
एक तरफ बेबस तू और एक तरफ,
हँसता ज़माना होगा||
कहा था तुम से मेरा इंतज़ार करना,
दुनिया चाहे जो कहे तुम ऐतबार न करना,
दिन रात कट रहे हैं अब तो उसी के ख्यालो में,
वो लम्हें , वो रातें ,उनको याद बार बार न करना,
ज़िन्दगी तनहा ही सही , कट रही है अब तक,
किसी ने कहा था , मोहब्बत का इज़हार न करना||