Hindi Shayari Hindi Shayari | Hindi Shero Shayari | Shayari Hindi | Shayari In Hindi | Shayari Shero Shayari |
जिस बज़्म में साग़र हो न सहबा हो न ख़ुम हो,
रिंदों को तसल्ली है कि उस बज़्म में तुम हो||
ज़िंदादिली होती है जिन्दगी,
इश्क मे घुली होती है जिन्दगी,
तुमसे मिलने कि तमन्ना रखती है जिन्दगी,
लेकिन तक़दीर नही मिलने देती है जिन्दगी||
दिल का दर्द दिल में रखा,
कोई न मिला दिल के करीब,
हाले बयान मैं किससे करूँ,
मान लिया धोखा तू मेरा नसीब||
तेरा नाम था आज अजनबी की जुबान पर,
बात जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया||
मज़बूरी में जब कोई जुदा होता है,
ज़रूरी नही के वो बेवफ़ा होता है,
दे कर वो आपकी आँखों में आँसू,
अकेले मैं आपसे भी ज़्यादा रोता है||
क्यूँ अक्सर हम ही धोखा खातें हैं,
हमें भी तो बेवफाई के कई मोके मिलते है||
रंग भरे इस जग में रंगीला त्यौहार है होली,
भेद-भाव मिटाकर गले लगाना त्यौहार है होली,
इस हरी भरी दुनिया का गुलफ़ाम है होली,
चारो ओर बस यही शोर मचा है, ‘बुरा ना मानो होली है’||
मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो,
इंतज़ार उसका है जिसे मेरा एहसास तक नहीं||
उन को चाहना मेरी मोहब्बत है,
उन्हें कह न पाना मेरी मजबूरी है,
वो खुद क्यों नही समझता मेरे दिल की बात को,
क्या प्यार का इज़हार करना ज़रूरी है||
जब मैं दरबाजा खोलने गई और मैने दरबाजा खोला,
तब आपके चहरे पर हँसी,
आंखों में आँसू और दिल मे बेबसी थी,
तो फिर आपने पहले क्यों नही बताया,
आपकी उंगली दरबाजे में फंसी थी||