Best Funny Shayari | Funny Shayari | Love Shayari In Hindi For Girlfriend | Shero Shayari In Hindi | Very Very Funny Shayari In Hindi |
बड़ा शौक़ था उनके साथ इक आशियाना बनाने का,
जब देखी मेरी गरीबी तो रास्ता बदल लिए||
किस कदर नादिम हुआ हूँ मैं बुरा कहकर उसे,
क्या खबर थी जाते-जाते वो दुआ दे जायेगा||
ये मेरी मोहब्बत थी कि दीवानगी की इंतिहा,
तेरे क़रीब से गुज़र गए तेरे ही ख्यालों में||
एक पल का एहसास बनकर आ जाते हो तुम,
दूसरे ही पल ख़्वाब बनकर उढ़ जाते हो तुम,
तुम जानते हो के लगता है डर तनहाइयों से,
फिर भी बार बार तन्हा छोड़ जाते हो तुम||
रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे,
एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है।
दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा,
न चुभेगा.. न दिखेगा.. बस महसूस होगा||
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियों की आदत सी हो गयी है,
न शिकवा रहा न शिकायत किसी से,
बस एक मोहब्बत है जो इन तन्हाइयों से हो गई है||
प्यार के दो मीठे बोल से,
खरीद लो मुझे,
दौलत दिखाई,
तो सारे जहां की कम पड़ेगी||
किसी लिबास की ख़ुशबू जब उड़ के आती है,
तेरे बदन की जुदाई बहुत सताती है,
तेरे बगैर मुझे चैन कैसे पड़ता है,
मेरे बगैर तुझे नींद कैसे आती है||
तुझे कोई और भी चाहे,
इस बात से दिल थोडा थोडा जलता है,
पर फक्र है मुझे इस बात पे की,
हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है||
कभी तिनके, कभी पत्ते, कभी खुशबू उड़ा लाई,
हमारे घर तो आँधी भी कभी तन्हा नहीं आई||