Facebook Shayari | Hindi Shayari Likha Huaa Chahiye Download | Love Shayari In English | Online Shayari | Shayari 2022 |
Hindi Best Shayari | Hindi Shayari Love | Love Par Shayari | Shayari Love Hindi | Whatsapp Hindi Shayari |
Hindi Shayari Likha Huaa | Love Shayari Hindi | New Shayari Photo | Shayari Love Romantic 2 Line | Shero Shayari In Hindi |
तुम दूर जाओ तो बेचैनी मुझे ही होती हैं,
महसूस करके देखो मोहब्बत ऐसी ही होती हैं||
इश्क़ के नशे डूबे तो ये जाना हमने फ़राज़,
दर्द में तन्हाई नहीं होती,
तन्हाई में दर्द होता है||
ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी खुशियाँ आज आपके पास है,
उससे भी ज्यादा आने वाले कल मे हो||
किसी न किसी पे किसी को ऐतबार हो जाता है,
अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है,
खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा,
खामियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है||
सुबह की धूप कुछ यादों के साथ आती है,
खिलते फूलों से मीठी खुशबु आती है,
हर सुबह आपको नये रास्ते दिखाती है,
सूरज की किरणें आपके जीवन को रंगीन बनाती हैं||
सूरज की रोशनी लेकर आया,
और चिड़ियों ने गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया||
क़िस्मत वालों को ही मिलती,
पनाह मेरे दिल में,
यूं तो हर शख़्स को,
जन्नत का पता नहीं मिलता||
तुझसे रु-ब-रु होकर बातें करूँ निगाहें,
मिलाकर वफ़ा के वादे करूँ थाम कर,
तेरा हाथ बैठ जाऊँ तेरे सामने,
तेरी हसीन सूरत के नज़ारे करूँ||
सनम तेरी नफरत में वो दम नहीं,
जो मेरी चाहत को मिटा दे,
ये महोब्बत है कोई खेल नहीं,
जो आज हंसकर के खेल,
और कल रो के भुला दिया||
दिल की ख्वाहिश को नाम क्या दूँ
प्यार का उसे पैगाम क्या दूँ
इस दिल में दर्द नहीं यादें है उसकी
अब यादें ही मुझे दर्द दे तो उसे इलज़ाम क्या दूँ||