Best Love Shayari | Jokes Shayari Photo | Life Shayari Hindi | Love Shayari 2022 | Pyar Ka Shayari |
Bindass Hindi Shayari | Serie Hindi | Shayari Hindi Shayari | Shayari In Hindi | Shayari Sms Hindi |
ज़िन्दगी की राहों में,
अक्सर ऐसा होता है,
फैसला जो मुश्किल हो,
वो ही बेहतर होता है||
रात के बाद सुबह को आना ही था,
गम के बाद ख़ुशी को आना ही था,
क्या हुआ अगर हम देर तक सोये रहे,
पर हमारा मोर्निंग मैसेज तो आना ही था||
बजाए सीने के आँखों में दिल धड़कता है,
ये इंतिज़ार के लम्हे अजीब होते हैं||
मेरी आँखें भी मुझसे,
एक दिन यह कह देंगी,
ख़्वाब उसके न देखा करो,
हम से अब रोया नहीं जाता||
ख्वाबों में क्यों सताते हो मुझको,
खुद सोते हो चैन से और जगाते हो मुझको||
छोड तो दिया मुझे पर ये सोचा है कभी तुमने,
अब जब भी झूठ बोलेगी तो कसम किसकी खाओगी||
कितनी फिक्र है कुदरत को मेरी तन्हाई की,
जागते रहते हैं रात भर सितारे मेरे साथ||
जब मुक्कदर का ढीला हो पजामा,
तब गधे को बनाना पड़ता है बाप,
और बन्दर को बनाना पड़ता है मामा||
ऐ मौत उन्हें भुलाए ज़माने गुजर गए,
आ जा कि ज़हर खाए ज़माने गुजर गए,
ओ जाने वाले आ कि तेरे इंतजार में,
रास्ते को घर बनाए ज़माने गुजर गए||
मीठे गुड में मिल गए तिल,
उडी पतंग और खिल गए दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति,
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति||