Latest Shayari | New Shayari | Shari | Shayri Ki Dayri | Short Shayari In Hindi |
काश वह आयें इश्क़ का इज़हार करने,
मेरी कब्र पे इक दिन,
मैं भी एक और ज़िन्दगी की दुआ मांगू,
उनपे क़ुर्बान होने के लिए||
जाने क्यों हमें आंसू बहाना है,
आता जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता,
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे,
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता||
मरता नहीं कोई किसी के बगैर,
ये हकीकत है ज़िन्दगी की,
लेकिन सिर्फ साँसें लेने को,
जीना तो नहीं कहते||
बोलती है दोस्ती चुप रहता है प्यार,
हँसाती है दोस्ती रुलाता है प्यार,
मिलाती है दोस्ती जुदा करता है प्यार,
फिर भी लोग क्यों दोस्ती छोड़कर करते हैं प्यार||
तुमसे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं,
पर मुझे लोग आज भी तेरी कसम देकर मना लेते हैं|
जिनसे मैंने प्यार में बहुत धोखा खाया,
सच कहता हूँ उनको मैंने आजतक नहीं भुला पाया||
तेरे चेहरे पर मुस्कान यूँही खिलती रहे,
तू ज़िंदगी के हर इम्तिहान में अव्वल आये|
तेरे जीवन में बस मिठास ही हो,
शुभकामनाओं के साथ तुम्हे जन्मदिन मुबारक हो||
दर्द का साज़ दे रहा हूँ तुम्हे,
दिल का हर राज़ दे रहा हूँ तुम्हे |
ये गज़ल-गीत सब बहाने हैं,
मैं तो आवाज़ दे रहा हूँ तुम्हे||
दिल की बाते कहने को दिल करता है,
दर्दे जुदाई सहने को दिल करता है,
क़िस्मत में है दुरियाँ वर्ना,
हमें तो आपके दिल में रहने को दिल करता हैं||
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
होंटो से कुछ कह नहीं सकते,
कैसे बयां करे हम आपको ऐ हल-ए-दिल की,
तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते||