Best Hindi Shayari | Best Shayari Hindi Mein | Hindi Love Shayari | Hindi Shero Shayari | Sad Shayari Hindi |
दिल की दहलीज पर रख कर तेरी यादों के चिराग,
हमने दुनियां को मोहब्बत के उजाले बख्शे||
सुबह शाम तेरी चाहत करूँ,
तुझसे ना कभी कोई शिकायत करूँ,
तेरे हसीं लबों पे यूं ही मुस्कान बरक़रार रहे सदा,
मुझमे समाये रहो मेरी धड़कन बनकर,
चाहकर भी तुझको खुद से जुदा ना करूँ||
ऐश के यार तो अग़्यार भी बन जाते हैं,
दोस्त वो हैं जो बुरे वक़्त में काम आते हैं||
हर घडी तेरा दीदार किया करते हैं,
हर ख्वाब में तुझसे इज़हार किया करते हैं,
दीवाने हैं तेरे हम यह इक़रार करते हैं,
जो हर वक़्त तुझसे मिलने की दुआ किया करते हैं||
रब किसी को किसी पर फ़िदा ना करे,
करे तो कयामत तक जुदा ना करे,
ये माना की कोई मरता नहीं जुदाई में,
लेकिन जी भी नहीं पाता तन्हाई में||
इंतज़ार की आरज़ू अब खो गयी है,
खामोशियों की आदत सी हो गयी है,
न शिकवा रहा न शिकायत किसी से,
बस एक मोहब्बत है जो इन तन्हाइयों से हो गई है||
ऐ मुकद्दर के सिकन्दर मुझ पर एक एहसान करना,
मेरे दोस्त के मुकद्दर में सिर्फ मुस्कान लिखना,
दर्द की परछाई भी उस पर न पड़े,
चाहे तो उसके मुकद्दर में मेरी जान लिखना||
किसी न किसी पे किसी को ऐतबार हो जाता है,
अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है,
खूबियों से नहीं होती मोहब्बत सदा,
खामियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है||
हो पूरी दिल की हर ख़्वाइश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दें सारा आसमां आपको ||
क्यूँ ज़िन्दगी में ज़ख्म पे मरहम बन जाते हैं दोस्त,
क्यूँ ज़िन्दगी में साथ निभाते हैं दोस्त,
उनसे न खून का होता है न रिवाज़ का होता है रिश्ता,
क्यूँ फिर भी दूर तक साथ चलते हैं दोस्त||