Dard Pyar Bhari Shayari | Love Shayari | Pyar Shayari | Shayari Photo Love | Shayariyan Pyar |
दिल की ख्वाहिश को नाम क्या दूँ
प्यार का उसे पैगाम क्या दूँ
इस दिल में दर्द नहीं यादें है उसकी
अब यादें ही मुझे दर्द दे तो उसे इलज़ाम क्या दूँ||
क़िस्मत ने तुमसे दूर कर दिया,
अकेलेपन ने दिल को मज़बूर कर दिया,
हम भी ज़िंदगी से मुँह मोड़ लेते मगर,
तुम्हारे इंतज़ार ने जीने पर मज़बूर कर दिया||
हमने तो तेरे इश्क़ में,
रो रो कर दरिया बहा दिए,
तू इतना बेवफा निकला कि,
हम उस दरिया में नहा लिए||
ना छुपाना कोई बात दिल में हो अगर,
रखना थोड़ा भरोसा हम पर,
हम निभाएंगे दोस्ती का यह रिश्ता इस कदर,
कि भुलाने पर भी ना भुला पाओगे हमें ज़िंदगी भर||
सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती है,
यादों में भी गम की परछाई मिलती है,
जितनी भी दुआ करते हैं किसी को पाने की,
उतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है||
काश! यह जालिम जुदाई न होती,
ऐ खुदा तूने यह चीज़ बनायीं न होती|
न हम उनसे मिलते न प्यार होता,
जिंदिगी जो अपनी थी वह पराई न होती||
आप आए तो बहारों ने लुटाई ख़ुश्बू,
फूल तो फूल थे काँटों से भी आई ख़ुश्बू||
इलायची के दानों सा मुक्कदर है अपना,
मेहक उतनी ही बिखरी पिसे गये जितना||
गम यह नहीं के क़सम अपनी भुलाई तुमने,
ग़म तो ये है के रकीबों से निभाई तुमने,
कोई रंजिश थी अगर तुम को तो मुझसे कहते,
बात आपस की थी क्यों सबको बतायी तुमने||
क़िस्मत ने तुमसे दूर कर दिया,
अकेलेपन ने दिल को मज़बूर कर दिया,
हम भी ज़िंदगी से मुँह मोड़ लेते मगर,
तुम्हारे इंतज़ार ने जीने पर मज़बूर कर दिया||