2022 Ka Shayari | Girlfriend Shayari | Hindi Love | Shayari On Life | Sher Aur Shayari |
हम ने ब-सद ख़ुलूस पुकारा है आप को,
अब देखना है कितनी कशिश है ख़ुलूस में||
हर मुलाक़ात को याद हम करते हैं,
कभी चाहत कभी जुदाई की आह भरते हैं,
यूँ तो रोज तुमसे सपनों में बात करते हैं,
अगली मुलाक़ात का फिर से इंतज़ार करते हैं||
जीने की तमन्ना है बहुत मुझे,
गर आता कोई,
जिंदगी में जिंदगी बनकर||
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे||
तमन्ना करते रहे कि कोई तमन्ना बाकी न रहे,
इसी तमन्ना में बस दिन यूँ ही गुज़रते रहे||
तू ही बता दिल कि तुझे समझाऊं कैसे,
जिसे चाहता है तू उसे नज़दीक लाऊँ कैसे,
यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा,
मगर उसको ये एहसास दिलाऊं कैसे||
आज किसी ने बातों बातों में,
जब उन का नाम लिया,
दिल ने जैसे ठोकर खाई,
दर्द ने बढ़कर थाम लिया||
तेरे गुरूर को देखकर तेरी तमन्ना ही छोड़ दी हमने,
ज़रा हम भी तो देखे कौन चाहता है तुम्हे हमारी तरह||
हम वो नहीं की भूल जाया करते हैं,
हम वो नहीं जो निभाया करते हैं,
दूर रहकर मिलना सायद मुस्किल हो,
पर याद करके सांसो में बस जाया करते हैं||
दिल में आने का रास्ता तो होता हैं लेकिन जाने का नहीं,
जब कोई दिल से जाता हैं तो दिल तोड़ कर ही जाता हैं||