Dard Bhari Shayari Photo | Hindi Shayari Love | Love Shayari Hindi Mein | Romantic Shayari In Hindi | Shero Shayari |
जो जले थे हमारे लिऐ बुझ गए वो सारे दिये,
कुछ अंधेरों की थी साजिशें कुछ उजालों ने धोखे दिये||
एक अलग पहचान बनाने की आदत है हमें,
ज़ख्म हो जितने उतना मुस्कुराने की आदत है हमें,
सब कुछ लुटा देते हैं दोस्ती में,
दोस्ती निभाने की आदत है हमें||
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी,
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गयी||
हम वो नहीं की भूल जाया करते हैं,
हम वो नहीं जो निभाया करते हैं,
दूर रहकर मिलना सायद मुस्किल हो,
पर याद करके सांसो में बस जाया करते हैं||
आपकी जुदाई भी हमें प्यार करती हैं ,
आपकी याद बहुत बेकरार करती हैं ,
जाते जाते कहीं भी मुलाकात हो जाये आप से,
तलाश आपको ये नज़र बार बार करती हैं||
मौका न मिले,तो लोग आगे नहीं बढ़ पाते
और धोखा न मिले,
तो लोग औरों को नहीं पढ़ पाते||
मत पूछो कैसे गुज़रता,
हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत,
कभी तुम्हें देखने की तमन्ना||
हम उम्मीदों की दुनियां बसाते रहे;
वो भी पल पल हमें आजमाते रहे;
जब मोहब्बत में मरने का वक्त आया;
हम मर गए और वो मुस्कुराते रहे||
यादों में आपके तनहा बैठे हैं,
आपके बिना लबों की हँसी गँवा बैठे हैं,
आपकी दुनिया में अँधेरा ना हो,
इसलिए खुद का दिल जला बैठे हैं||
तू क्या जाने क्या है तन्हाई,
इस टूटे हुए दिल से पूछ क्या है जुदाई,
बेवफाई का इल्ज़ाम न दे ज़ालिम,
इस वक़्त से पूछ किस वक़्त तेरी याद नहीं आती||